Aisha Ahmed Birthday: 3 स्टोरीज फेम आयशा की ये तीन कहानियां पता हैं? जानकर रह जाएंगे हैरान
Aisha Ahmed: उनका बचपन हॉस्टल में बीता. बुली हुईं और डिप्रेशन में चली गईं. बात हो रही है आयशा अहमद का. आज उनका बर्थडे है. ऐसे में हम उनके कुछ किस्सों से रूबरू होते हैं.
Aisha Ahmed Unknown Facts: अगर ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जाए, जिन्हें हुस्न और काबिलियत एक साथ अता फरमाया गया हो तो यकीनन उसमें आयशा अहमद का नाम जरूर शुमार होगा। मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा आयशा वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। थ्री स्टोरीज से फेम हासिल करने वाली आयशा से काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया। आइए बर्थडे स्पेशल में आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं...
ओटीटी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं आयशा
बात वेब सीरीज की हो या फिल्मों की, ओटीटी का आसमां सबसे ऊपर है। इस आसमां में कई सितारे अपनी चमक बिखेर चुके हैं, जिनमें से एक हैं आयशा अहमद. 8 मई 1996 के दिन मुंबई में जन्मी आयशा आज की तारीख में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह ओटीटी की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं और कई बेहतरीन वेब सीरीज में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं।
बचपन में हो गया था पैरेंट्स का तलाक
आयशा के करियर पर नजर डालने से पहले हम उनकी जिंदगी के पहले पन्ने यानी परिवार से रूबरू होते हैं। आयशा की मां रुखसार रहमान हैं और उनके पिता का नाम असद अहमद है। हालांकि, जब आयशा छोटी थीं, उस वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद रुखसार ने अल्लाह के बंदे के डायरेक्टर फारुख कबीर से शादी कर ली। आयशा की जिंदगी को नया मोड़ देने में फारुख कबीर का अहम योगदान रहा।
कभी डिप्रेशन की शिकार थीं आयशा
आयशा आज की तारीख में कामयाब मानी जाती हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा, जब वह डिप्रेशन में थीं। दरअसल, पैरेंट्स के तलाक के बाद आयशा अपनी नानी के यहां रहने लगीं, क्योंकि उनकी मां काम की तलाश के चलते आयशा की देखभाल नहीं कर पा रही थीं। जब नानी का निधन हो गया तो आयशा को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया. कहा जाता है कि बोर्डिंग स्कूल में आयशा को बुली किया जाता था, जिसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ा और वह डिप्रेशन में चली गईं।
सौतेले पिता ने किस्मत को दी करवट
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आयशा ने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा तक नहीं था। यहां उनकी किस्मत को चमकाने का काम उनके सौतेले पिता फारुख कबीर ने किया। दरअसल, फारुख ने आयशा को एक्टिंग वर्कशॉप लेने की सलाह दी थी, जिसमें उन्हें काफी मजा आया। इसके बाद आयशा ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली। आयशा ने तुम बिन से डेब्यू किया और उसके बाद 2018 में '3 स्टोरीज' में नजर आईं। यहां उनके करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी, जिसकी तेजी जिंदगी इनशॉर्ट, माइन वन और बालकनी बडीज आदि वेब सीरीज में भी दिखाई दी.
हॉलीवुड की इस मूवी के लिए शाहरुख खान को भी किया गया था अप्रोच, बादशाह ने नहीं लिया था इंट्रेस्ट