Alia Bhatt Love Story: कहते हैं काला रंग हर चीज छिपा लेता है, लेकिन आलिया ने 'ब्लैक' में ही अपना फ्यूचर ढूंढ लिया था. फिर उन्होंने 'बर्फी' का स्वाद चखा तो जिंदगी में ही मिठास घुल गई. आखिर में उन्होंने इश्क का 'ब्रह्मास्त्र' चलाया और अपने क्रश को हमेशा के लिए अपना बना लिया. आइए बर्थडे स्पेशल में रूबरू होते हैं आलिया की लव स्टोरी से...


खून में ही एक्टिंग


15 मार्च 1993 के दिन मुंबई में जन्मी आलिया के खून में ही एक्टिंग है. उनके पिता महेश भट्ट दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं, जबकि बहन पूजा भट्ट भी बेहतरीन अदाकारा रही हैं. बता दें कि आलिया बचपन से ही अपनी बहन पूजा की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इसकी झलक उनकी एक्टिंग में भी नजर आती है.


छह साल की उम्र में शुरू हुआ करियर


आलिया जब महज छह साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था. वहीं, बतौर अभिनेत्री उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया. इसके बाद हाईवे, 2 स्टेट्स और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया आदि फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. गंगूबाई काठियावाड़ी में तो उनका अंदाज ही अलहदा नजर आया.


'ब्लैक' के सेट पर चढ़ा इश्क का खुमार


बात जब इश्क की हुई तो आलिया ने कभी इसे छिपाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने साल 2013 के दौरान कॉफी विद करण में खुलासा किया कि जब वह 11 साल की थीं, ब्लैक फिल्म के सेट पर ऑडिशन देने पहुंची थीं. उस वक्त रणबीर संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. रणबीर को देखते आलिया को उन पर क्रश हो गया था. आलिया ने बताया था कि उन्होंने उसी दिन रणबीर से शादी करने की बात तय कर ली थी. हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि उनका यह सपना एक दिन हकीकत में बदल जाएगा.


'बर्फी' देखकर हो गया प्यार
आलिया ने बताया कि जब उन्होंने 'बर्फी' फिल्म देखी तो उन्हें रणबीर से प्यार हो गया था. वहीं, 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर उनका इश्क परवान चढ़ने लगा और आखिरकार मुकम्मल भी हो गया. रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल 2022 के दिन शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है.


Uorfi Javed Song: 'नाटू नाटू' की ऑस्कर जीत पर सामने आया उर्फी जावेद का रिएक्शन, 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए कही ये बात