Aftab Shivdasani Love Story: इश्क तो तमाम लोग करते हैं, लेकिन उसे न सिर्फ मुकम्मल करना और बार-बार जीना कुछ लोग ही कर पाते हैं. कुछ ऐसी ही लव स्टोरी बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी की रही. उन्होंने न सिर्फ एक लड़की से मोहब्बत की, बल्कि उसके साथ दो बार शादी भी की. आइए आपको बताते हैं कि सिल्वर स्क्रीन पर साइड रोल निभाने वाले आफताब असल जिंदगी में हीरो कैसे बने?


एक ही लड़की से दो बार की शादी


25 जून के दिन इस दुनिया में कदम रखने वाले आफताब की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आफताब भले ही काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन अपनी मोहब्बत की दास्तां को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने साल 2014 के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने साल 2017 के दौरान निन से ही दोबारा शादी की थी. 


ऐसे परवान चढ़ा था प्यार


ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आफताब ने बताया था कि उनकी और निन की पहली मुलाकात किताबों की एक दुकान पर हुई थी. उन्हें पहली ही नजर में निन से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों डेटिंग करने लगे और तीन सप्ताह बाद ही आफताब ने निन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. निन भी आफताब की दीवानी हो चुकी थीं. उन्होंने तुरंत ही इस रिश्ते के लिए हामी भर दी. बता दें कि निन पेशे से मॉडल हैं और खूबसूरती में बॉलीवुड की कई हसीनाओं को भी मात देती हैं.


ऐसा रहा आफताब का फिल्मी करियर


बता दें कि आफताब ने 14 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. हालांकि, वह कभी लीड एक्टर नहीं बन पाए. उन्होंने अधिकतर फिल्मों में साइड रोल या सपोर्टिंग रोल ही किए. आफताब की फिल्मों की बात करें तो वह मस्ती, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम, 1920 इविल रिटर्न्स, कसूर, हंगामा, क्या यही प्यार है, आवारा पागल दीवाना, मिस्टर इंडिया, मुस्कान, मस्त, फुटपाथ, रेड, अनकही, कोई मेरे दिल से पूछे, सेटर्स, कमबख्त इश्क, लव के लिए कुछ भी करेगा आदि फिल्में शामिल हैं.


Dharmendra Prakash Kaur: महज 19 साल की उम्र में सात फेरों के बंधन में बंध गए थे धर्मेंद्र, प्रकाश कौर आज भी नहीं मानतीं अच्छा पति