Shiv Panditt Unknown Facts: कभी वह शैतान बने तो कभी बॉस के भाई. इसके बाद वह रॉय में नजर आए तो शिवाय के साथी भी बने. हम आपको बॉलीवुड एक्टर शिव पंडित के बारे में बता रहे हैं, जिनका जन्म 21 जून 1984 के दिन पुणे में हुआ था. सिनेमा से शिव का ताल्लुक बचपन से ही हो गया था. दरअसल, शिव के दो भाई गायत्री पंडित और अर्जुन पंडित हैं. गायत्री पंडित हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं. वहीं, अर्जुन पंडित स्पोर्ट्स एंकर हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शिव की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. 


टीवी की दुनिया से किया था डेब्यू


शिव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में टीवी की दुनिया से की थी. सबसे पहले वह टीवी शो एफआईआर में नजर आए थे. इसके अलावा वह साल 2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में एक्स्ट्रा इनिंग्स शो में होस्ट की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं, कई ब्रांड के विज्ञापनों में भी उनका दमदार अभिनय नजर आ चुका है. 


फिल्मी दुनिया में ऐसे रखा था कदम


साल 2011 के दौरान शिव पंडित ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी थी. सबसे पहले वह फिल्म शैतान में नजर आए थे. इस फिल्म में शिव के अभिनय को सराहा गया और उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने फिल्म लीलाई से तमिल सिनेमा में बतौर लीड एक्टर कदम रखा. बता दें कि बॉस, रॉय, शिवाय, शेरशाह और खुदा हाफिज आदि फिल्मों में भी शिव अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं. 


खेल में भी काफी है रुचि


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शिव पंडित को अभिनय के अलावा क्रिकेट में भी बेहद रुचि है. वह चंडीगढ़ क्रिकेट क्लब के मालिक हैं. उनकी यह टीम  बीसीएल (बॉक्स क्रिकेट लीग) के तहत खेलती है.  उनकी को-पार्टनर टीवी अभिनेत्री अनीता हंसनदानी हैं. 


Gautami Kapoor Birthday: टीवी जगत की 'धड़कन' रह चुकी हैं गौतमी, रील लाइफ को ऐसे बनाया था रियल