Rahul Khanna Unknown Facts: 20 जून 1972 के दिन मुंबई में जन्मे राहुल खन्ना अपने जमाने के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं. राहुल को एक्टिंग की घुट्टी बचपन से मिली थी. दरअसल, उनके पिता विनोद खन्ना सुपरस्टार थे. वहीं, उनकी मां गीतांजलि भी अपने समय की मशहूर मॉडल थी. हालांकि, वह अपने पैरेंट्स के हिसाब से कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राहुल खन्ना की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम


बता दें कि राहुल खन्ना ने फिल्म '1947 अर्थ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. दीपा मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के लिए राहुल को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. वहीं, उन्होंने अयान मुखर्जी की फिल्म 'वेकअप सिड' में भी अहम भूमिका निभाई थी. वह सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'लव आज कल' में भी नजर आ चुके हैं. लीड एक्टर के रूप में राहुल ने 'एलान' और 'रकीब' आदि फिल्मों में काम किया था, लेकिन अपने पिता की तरह उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.


टीवी की दुनिया में भी दिखाया अपना जलवा


बड़े पर्दे पर सफलता नहीं मिलने पर राहुल खन्ना ने टीवी की दुनिया का रुख किया. उन्होंने द अमेरिकन्स शो में काम किया. वहीं, आईफा अवॉर्ड, मिस इंडिया पेजेंट, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड सहित कई शो की मेजबानी भी की. राहुल साल 2019 के दौरान दीपा मेहता के टीवी शो 'लैला' में नजर आए थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भले ही राहुल करियर में कामयाब नहीं रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. 


विवादों में भी फंस चुके हैं राहुल


राहुल खन्ना अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर रॉक करते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. बता दें कि राहुल विवादों की वजह से भी चर्चा में रह चुके हैं. दरअसल, एक बार राहुल ने न्यूड फोटोशूट कराया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.


Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों...