Evelyn Sharma Unknown Facts: 12 जुलाई 1986 के दिन जर्मनी के फ्रेंकफोर्ट में जन्मी एवलिन शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दरअसल, एवलिन के पिता भारतीय हैं, जबकि मां जर्मन हैं. वह बचपन से ही मॉडलिंग करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको एवलिन की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
आठ भाषाओं की जानकार हैं एवलिन
बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू दिखाने वाली एवलिन शर्मा पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज रहीं. आलम यह है कि वह करीब आठ भाषाएं जानती हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, जर्मन, स्पेनिश, थाई, टेगलॉग फिलिपिनो, फ्रेंच और डच भाषाएं शामिल हैं. यही वजह रही कि वह हिंदी सिनेमा के साथ-साथ दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ऐसा रहा एवलिन का करियर
बता दें कि एवलिन ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फ्रॉम सिडनी विद लव से की थी. वह कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आईं. इस लिस्ट में अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी अदाकारी दिखा चुकी हैं, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ रोमांस किया था. इसके अलावा साल 2014 में वह फिल्म यारिया में दिखीं, जिसका गाना सनी सनी काफी हिट हुआ था और एवलिन इसी नाम से मशहूर हो गईं. साथ ही, वह नौटंकी साला और साहो आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
सिर्फ तुम जैसी है लव स्टोरी
अपनी अदाकारी के अलावा एवलिन अपनी लव स्टोरी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. दरअसल, एवलिन ने तुषान भिंडी से शादी की है, जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के सर्जन हैं. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 के दौरान एक ब्लाइंड डेट के दौरान हुई थी. शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे इश्क की सीढ़ियां चढ़ गई. साल 2019 के दौरान तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एवलिन को प्रपोज किया था, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली.