Katrina Kaif Unknown Facts: 16 जुलाई 1983 के दिन हॉन्गकॉन्ग के तुरकोट्टे कुल में जन्मीं कटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए और शोहरत हासिल की. क्या आपको पता है कि कटरीना मॉडलिंग करते-करते ही एक्टिंग की दुनिया में आ गई थीं? बर्थडे स्पेशल में हम आपको कटरीना की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे गुजरा कटरीना का बचपन
हॉन्गकॉन्ग में जन्मी कटरीना कैफ जब महज 14 साल की थीं, तब वह अपने परिवार के साथ हवाई चली गईं. इसके बाद वह लंदन शिफ्ट हो गईं. बता दें कि कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन थे, जबकि मां सुजैन टॉरकेटी ब्रिटिश मूल की हैं. जब कटरीना काफी छोटी थीं, उस वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. ऐसे में कटरीना की परवरिश उनकी मां सुजैन ने ही की.
मॉडलिंग से एक्टिंग में की एंट्री
कटरीना के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म बूम से हुई थी. इस फिल्म में कटरीना ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे. आपको हैरानी होगी कि कटरीना को यह फिल्म मॉडलिंग करते-करते मिल गई थी. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने एक फैशन शो में कटरीना को देखा था. बस इसके बाद उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया. हालांकि, कटरीना को सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, अजब प्रेम की गजब कहानी, जब तक है जान, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान समेत कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाई.
ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर मॉडलिंग में की थी एंट्री
बता दें कि कटरीना जब महज 14 साल की थीं, उस दौरान उन्होंने हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. इसके बाद ज्वैलरी कैंपेन के लिए कटरीना को पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला, फिर वह लंदन में फ्रीलांस मॉडलिंग करने लगीं. कहा जाता है कि मॉडलिंग के लिए कटरीना का इंडिया आना-जाना होने लगा, जिसके बाद बॉलीवुड में उनकी एंट्री हो गई.