Neetu Chandra Unknown Facts: उन्होंने बॉलीवुड को 'गरम मसाला' चटाया, फिर 'ट्रैफिक सिग्नल' पर ठहरना सिखाया और 'सत्यमेव जयते' कहकर अपना फैन बना लिया. बात हो रही है बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा नीतू चंद्रा की, जिन्होंने 20 जून 1984 के दिन बिहार की राजधानी पटना में जन्म लिया था. अपनी अदाकारी से फैंस का दिल लूटने में माहिर नीतू चंद्रा बॉलीवुड की पहली ब्लैक बेल्ट एक्ट्रेस हैं. हालांकि, वह अपनी अदाकारी से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
मॉडलिंग में ऐसे रखा था कदम
नीतू की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बिहार में हुई, लेकिन ग्रैजुएशन के लिए वह दिल्ली आ गई थीं. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का श्रेय नीतू अपनी मां को देती हैं. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों और वीडियो में काम किया. इस दौरान नीतू ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की और 1997 के दौरान वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था.
ऐसा रहा एक्टिंग का सफरनामा
नीतू चंद्रा ने साल 2005 में फिल्म गरम मसाला से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2006 में तेलुगू फिल्म गोदावरी में काम किया. वहीं, 2007 में वह मधुर भंडारकर की फिल्म ट्रैफिक सिग्नल में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने 'वन टू थ्री', 'रण', 'अपार्टमेंट' आदि हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया.
विवादों से रहा चोली दामन का साथ
नीतू चंद्रा अपनी अदाकारी के साथ-साथ विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहीं. दरअसल, साल 2009 के दौरान नीतू ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था, जो बेहद बोल्ड था. जब यह फोटोशूट हो रहा था, तब इसका काफी ज्यादा विरोध हुआ और यह फोटोशूट बंद करा दिया गया था.
चर्चा में रहा था ब्रेकअप
बता दें कि नीतू अपनी लव लाइफ के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रहीं. मीडिया रिपोट्स की मानें तो उनका अफेयर एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ था. दोनों को अक्सर साथ में देखा गया. हालांकि, इनका अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला. कहा जाता है कि रणदीप हुड्डा को सिगरेट पीने की आदत थी, जिसके चलते नीतू चंद्रा की उनके साथ नहीं बनी. इसके बाद उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के साथ भी जुड़ा. हालांकि, इस मामले में नीतू ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.