Rhea Pillai Birthday: जेल में कैद दोस्त से मिलते-मिलते प्यार कर बैठी थीं रिया, पढ़ें संजय दत्त की दूसरी पत्नी के इश्क के किस्से
Rhea Pillai: रिया पिल्लई की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्हें तीन बार इश्क हुआ, लेकिन वह तीनों बार नाकाम रहीं. आज रिया का बर्थडे है तो जानते हैं उनके कुछ किस्से...
![Rhea Pillai Birthday: जेल में कैद दोस्त से मिलते-मिलते प्यार कर बैठी थीं रिया, पढ़ें संजय दत्त की दूसरी पत्नी के इश्क के किस्से Birthday Special Bollywood Actress Rhea Pillai love life controversy sanjay dutt Leander Paes unknown facts Rhea Pillai Birthday: जेल में कैद दोस्त से मिलते-मिलते प्यार कर बैठी थीं रिया, पढ़ें संजय दत्त की दूसरी पत्नी के इश्क के किस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/3125c1065852613ecef141c46aefca551687837984735656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rhea Pillai Unknown Facts: एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते... डायलॉग भले ही फिल्म मैंने प्यार किया का है, लेकिन रिया पिल्लई की जिंदगी पर एकदम सटीक बैठता है. दरअसल, रिया पिल्लई जेल में कैद अपने एक दोस्त को संभालते-संभालते इस कदर बहक गईं कि उनकी मोहब्बत में पड़ गईं. जेल में कैद यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त थे, जिन्होंने जेल से निकलने के बाद सबसे पहले रिया से शादी की थी. आज रिया पिल्लई का बर्थडे है तो आइए हम आपको उनके इश्क के किस्सों से रूबरू कराते हैं...
लंदन में हुआ था जन्म
रिया पिल्लई का जन्म 27 जून 1965 के दिन लंदन में हुआ था. वह हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगिर धनराजगिर ज्ञान बहादुर की पोती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त की जिंदगी में आने से पहले भी रिया शादीशुदा थीं. दरअसल, उन्होंने साल 1984 के दौरान माइकल वाज से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता महज 10 साल चल सका और 1994 में उनका तलाक हो गया.
जब संजय दत्त से हुई शादी
अपना करियर संवारने के मकसद से रिया ने बतौर एयरहोस्टेस काम शुरू कर दिया. साथ ही, मॉडलिंग में भी हाथ आजमाने लगीं. उस दौरान उनकी दोस्ती संजय दत्त से हो गईं. हालांकि, कुछ समय बाद ही मुंबई ब्लास्ट के मामले में संजय दत्त को जेल हो गई तो रिया ने हर कदम पर उनका साथ निभाया. वह अक्सर संजय से मिलने जेल जाती थीं. धीरे-धीरे दोस्ती का यह रिश्ता मोहब्बत की ओर कदम बढ़ाने लगा. जब संजय दत्त जेल से रिहा हुए तो उन्होंने रिया को प्रपोज कर दिया और दोनों ने साईं मंदिर में शादी कर ली.
ऐसे हुई लिएंडर पेस की एंट्री
कहा जाता है कि शादी के बाद संजय दत्त शूटिंग में व्यस्त हो गए, जिसके चलते वह रिया को समय नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. हालांकि, उस दौरान रिया का नाम लिएंडर पेस से जुड़ा तो संजय की जिंदगी में डांसर नादिया दुर्रानी की एंट्री हो गई थी. ऐसे में संजय दत्त और रिया कुछ ही साल बाद अलग हो गए. वहीं, 2008 में आधिकारिक रूप से उनका तलाक हो गया.
पेस से भी टूट गया रिश्ता
संजय दत्त से तलाक के बाद रिया पिल्लई टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रहने लगीं. दोनों की एक बेटी अयाना भी हुई. हालांकि, कुछ समय बाद इस रिश्ते में भी दरार पड़ने लगीं और रिया ने लिएंडर पेस पर मारपीट का केस दर्ज करा दिया. उस दौरान लिएंडर ने अदालत को बताया कि उन्होंने रिया से कभी शादी नहीं की. वह तो रिया के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे. वहीं, रिया ने लिएंडर पर धोखा देने का आरोप लगाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)