Upasana Singh Birthday: बचपन से ही अभिनय की दीवानी थीं उपासना, जवानी में भी कलाकार को ही दिया दिल
Upasana Singh: बात फिल्मों की हो या टीवी सीरियल की, हर जगह उन्होंने अपनी अदाओं का जादू चलाया. बात हो रही है उपासना सिंह की, जिनका आज बर्थडे है.
![Upasana Singh Birthday: बचपन से ही अभिनय की दीवानी थीं उपासना, जवानी में भी कलाकार को ही दिया दिल Birthday Special Bollywood Actress Upasana Singh Love Life Neeraj Bhardwaj Career Films Serials Unknown Facts Upasana Singh Birthday: बचपन से ही अभिनय की दीवानी थीं उपासना, जवानी में भी कलाकार को ही दिया दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/81a820bfb3ecaf559169986191bca6e81688005442663656_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upasana Singh Unknown Facts: सिनेमा का पर्दा बड़ा हो या छोटा, हर जगह उपासना सिंह की हंसी के ठहाके गूंज चुके हैं. यही वजह है कि 29 जून 1975 के दिन पंजाब के होशियारपुर में जन्मी उपासना घर-घर में 'टीवी की बुआ' के नाम से मशहूर हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उपासना बचपन से ही एक्टिंग की दीवानी थीं. वहीं, जब वह जवां हुईं तो उन्होंने अपना दिल भी टीवी के कलाकार को दिया था. बर्थडे स्पेशल में आइए हम आपको उपासना की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू कराते हैं.
ऐसे बीता उपासना का बचपन
उपासना की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई होशियारपुर में ही हुई. इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर्स किया. बता दें कि उपासना महज सात साल की उम्र में ही दूरदर्शन पर कार्यक्रम करने लगी थीं. वह इन कार्यक्रमों में स्कूल की तरफ से शामिल होती थीं. उन्होंने सिर्फ हिंदी भाषा में ही अपना दमखम नहीं दिखाया, बल्कि पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी समेत कई भाषाओं में काम कर चुकी हैं. वैसे तो उनके किरदार घर-घर में मशहूर हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी का कोई तोड़ नहीं है. कपिल शर्मा के शो में जब उन्होंने बुआ का किरदार निभाया तो घर-घर में टीवी की बुआ के नाम से मशहूर हो गईं.
टीवी कलाकार से ही लगा बैठीं दिल
एक्टिंग को बचपन से ही दिल से लगाने वाली उपासना का जवां दिल भी टीवी कलाकार पर ही फिदा हुआ. दरअसल, जब उपासना सीरियल दिल-ए-नादान में काम कर रही थीं, तब उनकी नजरें टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से टकरा गईं. साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली और हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं.
ऐसे हुई सिनेमाई करियर की शुरुआत
उपासना के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1988 के दौरान राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरे' से सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी और हिंदगी फिल्में कीं. उपासना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसे दिन भी देखे, जब उन्हें एक ही दिन में तीन-तीन शिफ्ट में काम करना पड़ता था.
जब एक डायलॉग से जीत लिया दिल
वैसे तो उपासना ने अपनी अदाकारी का जादू चौतरफा दिखाया है, लेकिन फिल्म जुदाई में वह महज एक डायलॉग अप्पा चप्पा चप्पा बोलकर छा गई थीं. इसके अलावा वह फिल्म डर, लोफर, इश्क विश्क, हंगामा, हलचल, ऐतराज और जुड़वा 2 में नजर आ चुकी हैं. टीवी की दुनिया में भी उपासना ने जमकर नाम कमाया. उन्होंने सोनपरी, मायका, राजा की आएगी बारात, द कपिल शर्मा शो आदि सीरियल में भी अपनी दमदार अदाकारी और कॉमेडी से फैंस का दिल जीता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)