Pritam Chakraborty Birthday: प्रीतम को बचपन में ही संगीत से हो गया था प्रेम, कई गानों की चोरी का भी लग चुका आरोप
Pritam: अपने गानों से लोगों का दिल जीतना उन्हें आता है. उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है. जिक्र हो रहा है दिग्गज सिंगर प्रीतम का, जिनका आज बर्थडे है.
Pritam Unknown Facts: 14 जून 1971 के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बंगाली ब्राह्मण परिवार में जन्मे प्रीतम का पूरा नाम प्रीतम चक्रवर्ती है. उन्हें संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने पिता प्रबोध चक्रवर्ती से मिली. इसके अलावा जब वह स्कूल में थे, उस वक्त उन्होंने गिटार बजाना सीखा. प्रीतम की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सेंट जेम्स स्कूल में हुई. वहीं, उन्होंने प्रेजिडेंसी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज के दिनों में प्रीतम छात्र राजनीति से भी जुड़े हुए थे. इसके बाद उन्होंने 1994 में एफटीआईआई पुणे जॉइन कर लिया, क्योंकि वह साउंड रिकॉर्डिंग और इंजीनियरिंग करना चाहते थे.
कॉलेज के दिनों में ही बना लिया था बैंड
संगीत के प्रति प्रीतम के मन में बचपन से ही रुझान था. ऐसे में उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही अपने बैचमेट के साथ मिलकर बैंड बना लिया था. इस बैंड का नाम जोतुग्रिहेर पाखी थी, जिसमें प्रीतम गिटार बजाते थे. इस बैंड ने अपना एक कैसेट भी रिलीज किया था. इसके बाद प्रीतम बांग्ला बैंड चंद्रबिंदु से जुड़े. हालांकि, कुछ ही वक्त के बाद उन्होंने जेम्स, सुहैल, सोहम और एरिक आदि के साथ मिलकर अपना बैंड मेट्रो शुरू किया. इसका नाम लाइफ इन ए... मेट्रो रखा गया था.
बॉलीवुड में ऐसे रखा था कदम
प्रीतम साल 1997 के दौरान मुंबई पहुंचे. शुरुआत में वह एड जिंगल्स कंपोज करते थे, जहां उन्हें शांतनु मोइत्रा, राजकुमार हीरानी, संजय गड़वी और जीत गांगुली का साथ मिला. प्रीतम ने सैंट्रो, इमामी, मैकडॉनल्ड्स, हेड एंड शोल्डर्स, थम्स अप, लिम्का और कॉम्प्लैन समेत तमाम ब्रैंड्स के लिए जिंगल्स कंपोज किए. इसके अलावा उन्होंने अस्तित्व, काव्यांजलि, ये मेरी लाइफ है, रीमिक्स, कश्मीर, मिली और दिल करे आदि सीरियल्स के लिए टाइटल ट्रैक भी लिखे.
इन गानों से मचा दी धूम
प्रीतम के शुरुआती करियर का गाना 'तू ही मेरी शब है' बेहद हिट था. इसके अलावा फिल्म जब वी मेट का क्लासिकल गाना 'आओगे जब तुम' का म्यूजिक प्रीतम ने ही दिया था. वहीं, फिल्म रेस का 'पहली नजर' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. प्रीतम अपने करियर में अब तक सैकड़ों गाने कंपोज कर चुके हैं और उनसे फिल्मों को सुपरहिट बना चुके हैं.
जब विवादों में फंसे प्रीतम
बता दें कि अपने गानों को लेकर प्रीतम ने जितनी शोहरत हासिल की तो चंद गानों की वजह से उनके करियर पर दाग भी लगा. दरअसल, पहली नजर में गाने की धुन को कोरियन सॉन्ग सारंग हाय यो से चुराया हुआ बताया गया. वहीं, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने बुलैया पर भी चोरी का आरोप लगा था. इस मसले पर प्रीतम ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू भी दिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने करियर के शुरुआती दौर में कुछ गलतियां कीं, लेकिन काफी लोगों ने मुझ पर झूठे आरोप भी लगाए. दरअसल, फिल्म एजेंट विनोद के गाने पुंगी पर भी चोरी का आरोप लगा था. हालांकि, बाद में ईरानी बैंड ने प्रीतम से माफी मांगी थी.