Amaal Mallik Unknown Facts: 16 जून 1990 के दिन जन्मे अमाल मलिक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह सरदार मलिक के पोते हैं, जिसके चलते उन्हें संगीत विरासत में मिला. वहीं, उनके भाई अरमान मलिक भी मशहूर सिंगर हैं. इसके अलावा बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्ट डब्बू मलिक उनके पिता है. बता दें कि अमाल ने बचपन में ही अपने दादा जी से संगीत की शिक्षा-दीक्षा लेनी शुरू कर दी थी. यही वजह रही कि उन्होंने महज आठ साल की उम्र से ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. 


ऐसे बीता अमाल का बचपन
संगीत के अलावा अमाल का फोकस पढ़ाई-लिखाई पर भी रहा. उनकी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई, जबकि ग्रैजुएशन मुंबई के एमएम कॉलेज से किया. बता दें कि अमाल मलिक ने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक (वेस्टर्न, क्लासिकल, जैज और रॉक) से पियानो आदि का कोर्स किया था. यहां उन्हें बेनी, जेवियर फर्नांडिस, टोनी पिंटो और जॉय बोस से संगीत की बारीकियां सीखी थीं. वहीं, भारतीय क्लासिक संगीत के बारे में उन्होंने अपने दादा सरदार मलिक से ज्ञान हासिल किया. 


करियर में यूं मिली कामयाबी
अमाल मलिक के करियर की बात करें तो उन्होंने बुलंदियों का सफर बेहद कम उम्र में ही शुरू कर दिया था. दरअसल, 10वीं करने के बाद अमाल ने फिल्म सरकार और शूटआउट एंड लोखंडवाला के साउंडट्रैक के लिए म्यूजिक कंपोजर और बैकग्राउंड स्कोरर अमर मोहिले को असिस्ट किया था. उस वक्त अमाल की उम्र महज 15 साल थी. जब अमाल के पिता ने सोहेल खान की फिल्म किसान के लिए म्यूजिक तैयार किया, तब उन्होंने पॉप सिंगर दलेर मेहंदी के साथ मिलकर रिमिक्स ट्रैक मेरे देश की धरती पर काम किया था. अमाल ने सिनेमा की दुनिया में बतौर म्यूजिक कंपोजर 2014 में डेब्यू किया. उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो के लिए तीन गाने कंपोज किए थे. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई थी, लेकिन उनके गानों ने धमाल मचा दिया था. 


इन फिल्मों में दिखा अमाल का जादू
अमान मलिक ने फिल्म रॉय के लिए दो गाने लिखे थे, जिनमें सूरज डूबा है गाना भी शामिल है. इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा वह एक पहेली लीला, ऑल इज वेल, हेट स्टोरी 3, हीरो, मस्तीजादे, एयरलिफ्ट, सनम रे, बागी, अजहर, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, बार बार देखो, सरबजीत, फोर्स 2 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि के लिए भी गाने लिख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद