Kailash Kher Birthday: 'संगीत' ने कराई थी कैलाश खेर की शादी, जानें किसके दीवाने हैं 'तेरी दीवानी' गाने वाले
Kailash Kher: उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है और रग-रग में जोश भर देता है. बात हो रही है कैलाश खेर की, जिनका आज बर्थडे है.
Kailash Kher Unknown Facts: तेरी दीवानी... गाकर लोगों के दिल में प्यार की अलख जगाने वाले कैलाश खेर भी अपना दिल किसी पर हार चुके हैं. सूफियाना और वीर रस से भरे गानों से रग-रग में जोश भरने में माहिर कैलाश खेर आखिर प्यार के श्रृंगार रस में कैसे रंगे, यह बेहद रोचक है. बर्थडे स्पेशल में हम आज आपको कैलाश खेर की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.
अरेंज मैरिज से पहले परवान चढ़ा इश्क
कैलाश खेर के गानों और उनकी जिंदगी से हर कोई रूबरू है. उनके संघर्ष की दास्तां हर कोई जानता है, लेकिन उनकी जिंदगी का कोई हिस्सा आज भी अनजान है तो वह उनकी लव लाइफ है. दरअसल, लोग कैलाश खेर की पत्नी शीतल के बारे में काफी कम जानते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भले ही कैलाश खेर और शीतल ने अरेंज मैरिज की थी, लेकिन उससे पहले दोनों का इश्क परवान चढ़ा था.
कैलाश खेर की जिंदगी में कैसे आईं शीतल?
मुंबई में जन्मी शीतल पेशे से स्तंभकार हैं. वह मानवाधिकार और सामाजिक मुद्दों जैसे गंभीर मसलों पर लेख लिखने के साथ-साथ अभिव्यक्ति की आजादी की हिमायती रही हैं. बेहद आत्मविश्वासी शीतल आधुनिक होने के साथ-साथ काफी मुखर भी हैं. शीतल और अपनी प्रेम कहानी के बारे में कैलाश खेर ने खुद ही खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कुछ दोस्तों ने उनकी और शीतल की मुलाकात कराई थी. दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है.
एक-दूजे से एकदम अलग हैं कैलाश और शीतल
कैलाश खेर ने बोनोबोलॉजी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं और शीतल एकदम अलग दुनिया के प्राणी हैं. मैं गरीब, शर्मिला और संकोची शख्स हूं, जबकि शीतल बेहद आत्मविश्वासी और मॉडर्न हैं. जब हम दोनों की मुलाकात हुई तो मैं जमीन और वह आसमान की स्थिति में थीं. इसके बावजूद हम एक-दूसरे की तरफ खिंचते चले गए.
इस चीज ने जोड़े कैलाश और शीतल के दिल
कैलाश खेर ने बताया था कि हम दोनों के बीच सिर्फ एक ही चीज कॉमन है. वह संगीत है. संगीत की वजह से ही हम दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. शीतल ने मुझे एडेल, कोल्डप्ले और मेलोडी गार्डन आदि से रूबरू कराया. बता दें कि कैलाश खेर और शीतल ने अरेंज मैरिज की थी. इस शादी की जिम्मेदारी भी कैलाश खेर के दोस्तों ने उठाई थी.