Sukhwinder Singh Unknown Facts: 18 जुलाई 1971 के दिन पंजाब के अमृतसर में जन्मे सुखविंदर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज किया और संगीत की दुनिया में सुखि के नाम से मशहूर हो गए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस दिग्गज सिंगर से एक बार एआर रहमान ने भी माफी मांगी थी. क्या है वह किस्सा, आइए बर्थडे स्पेशल में रूबरू होते हैं इस मसले से...


बचपन से रहा गायकी के प्रति रुझान


सुखविंदर सिंह बचपन से ही गायकी के प्रति समर्पित थे. जब वह महज आठ साल के थे, उस वक्त से ही स्टेज परफॉर्मेंस देने लगे थे. इसके अलावा जब वह 13 साल के हुए, तब उन्होंने सिंगर मलकीत सिंह के लिए तूतक तूतक तूतीया गाना कंपोज किया था. सुखविंदर सिंह न सिर्फ बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि शानदार संगीतकार भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपना संगीत दिया है. 


ऐसे मिला था पहला ब्रेक


सुखविंदर सिंह ने बॉलीवुड में पहला कदम फिल्म कर्मा से रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. बता दें कि फिल्मों के अलावा सुखविंदर सिंह स्टेज शो करने में भी माहिर रहे. स्टेज पर सबसे पहले उन्होंने लता मंगेशकर के साथ जुगलबंदी की थी. बता दें कि सुखविंदर अपने करियर में कई दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ भी काम कर चुके हैं, जिनमें देश के जाने-माने संगीतकार एआर रहमान भी शामिल हैं. दोनों ने कई सुपरहिट गाने फैंस को दिए, जिनमें फिल्म दिल से का छैया छैया गाना भी शामिल है.


जब एआर रहमान ने सुखविंदर से मांगी माफी


बता दें कि सुखविंदर सिंह और एआर रहमान की जोड़ी ने ही फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का गाना जय हो तैयार किया था, जिसने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. बता दें कि जब अमेरिका में एआर रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था, उस वक्त वह सुखविंदर को क्रेडिट देना भूल गए थे. इस घटना के कई साल बाद एआर रहमान ने अफसोस जताया था और सुखविंदर से माफी भी मांगी थी.


होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!