Farhad Samji Birthday: कभी 'बागी' तो कभी 'सिंघम' का दीदार करा चुके हैं फरहाद सामजी, 'भाईजान' के सामने हो जाती है ऐसी हालत
Farhad Samji: आज कहानी एक ऐसे शख्स की, जिसके करियर की शुरुआत बतौर लिरिसिस्ट हुई. फिर उन्होंने डायलॉग लिखे… एक्टिंग की और फिल्म डायरेक्शन तक किया. बात हो रही है फरहान सामजी की…
Farhad Samji Unknown Facts: सिनेमा जगत में जिन सेलेब्स को कॉम्बो पैकेज कहा जाता है, उनमें फरहाद सामजी का नाम जरूर शामिल होता है. राइटिंग से लेकर सिंगिंग, लिरिसिस्ट, एक्टिंग और फिल्म डायरेक्ट करने के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है. हालांकि, इतनी खूबियां होने के बाद भी फरहाद सामजी एक शख्स से घबराते हैं. कौन है वह, आइए जानते हैं इस बर्थडे स्पेशल में...
इन फिल्मों में दिखाई काबिलियत
5 मई 1974 के दिन मुंबई में जन्मे फरहाद सामजी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अकेले दम पर उन्होंने हाउसफुल 4, बच्चन पांडे और किसी का भाई किसी की जान फिल्म डायरेक्ट की हैं, जबकि एंटरटेनमेंट और हाउसफुल 3 में उन्होंने अपने भाई साजिद सामजी के साथ जुगलबंदी की थी. इसके अलावा वह बागी 3 और कुली नंबर 1 आदि फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखा चुके हैं.
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
बता दें कि फरहाद के करियर की शुरुआत बतौर लिरिसिस्ट 2002 में हुई थी. इसके बाद 2006 में उन्होंने फिल्म शिवा के लिए डायलॉग्स लिखे. 2019 में उन्होंने आखिरी बार किसी फिल्म के लिए डायलॉग्स लिखे थे और इस फिल्म का नाम सिंघम था.
इस शख्स से बेहद घबराते हैं फरहाद
फरहाद सामजी इस वक्त अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस फिल्म की वजह से उनकी जान मुश्किल में भी फंसी रही. इसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया. दरअसल, फरहाद ने बताया कि सलमान खान को डायरेक्ट करने में उनके पसीने छूट गए थे. उन्होंने कहा कि सलमान का स्टारडम इतना बड़ा है कि वह हर वक्त उनके दिमाग में छाया रहता है. उनकी फिल्मों का इतना दबाव रहता है कि उसे बनाने में आपको कोई कसर नहीं छोड़नी होगी. आपके पास अपने जितने भी पत्ते हैं, उन सभी को खेलना पड़ेगा क्योंकि यह ऑडियंस का दबाव है. ऐसे में इससे निपटना काफी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें: Gulshan Kumar Birth Anniversary: 'बहुत कर ली पूजा...' 16 गोलियां और खेल खत्म, जानें क्यों हुआ था गुलशन कुमार का कत्ल?