Tom Hanks Unknown Facts: हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की बात हो तो टॉम हैंक्स का जिक्र जरूर होता है. एक्टिंग की दुनिया में कई मानक स्थापित करने वाले टॉम हैंक्स के कई किरदार आज भी बतौर मिसाल पेश किए जाते हैं. इसके अलावा वह सबसे ज्यादा बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले एक्टर हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको टॉम हैंक्स की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के रिश्तेदार हैं टॉम हैंक्स


9 जुलाई, 1956 के दिन कैलिफोर्निया के कांकोर्ड में जन्मे टॉम हैंक्स के पिता एमोस मेफोर्ड हैंक्स राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के दूर के रिश्तेदार थे. बचपन में ही टॉम के माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ रहने लगे. बता दें कि टॉम को बचपन से ही नाटक देखने का शौक था. वह जगह-जगह घूमकर नाटक के टिकट खरीदते थे. अपनी इस आदत के चलते धीरे-धीरे उनका रुझान एक्टिंग की दुनिया की तरफ हो गया. 


शुरुआत में नहीं मिली थी सफलता


बता दें कि टॉम हैंक्स ने जब सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. दरअसल, उनकी शुरुआती कई फिल्में फ्लॉप रहीं. इसके बाद 1988 में रिलीज हुई फिल्म बिग ने उन्हें कामयाबी की राह पकड़ा दी. इस फिल्म ने उन्हें हॉलीवुड की बड़ी प्रतिभा के रूप में स्थापित कर दिया. बता दें कि टॉम हैंक्स अपने करियर में दो बार ऑस्कर जीत चुके हैं. 


दो बार शादी कर चुके हैं टॉम


बता दें कि टॉम हैंक्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले साल 1978 के दौरान एक्ट्रेस सामंथा लेविस से शादी की थी. हालांकि, 1987 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद टॉम की जिंदगी में रीटा विलसन की एंट्री हुई, जो बाद में उनकी हमसफर बन गईं. 


अपनी ही कई फिल्मों से करते हैं नफरत


बता दें कि टॉम हैंक्स ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें अपनी ही कई फिल्में पसंद नहीं हैं. दरअसल, इसका खुलासा उन्होंने द न्यू यॉर्कर को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि किसी फिल्म के प्रति फैंस की नाराजगी से लोग अक्सर आहत हो जाते हैं. मेरा मानना है कि हम सभी को कोई न कोई फिल्म पसंद नहीं आती है. मेरे पास भी ऐसी फिल्मों की लिस्ट हैं, जिन्हें मैं पसंद नहीं करता. इनमें कई फिल्में ऐसी हैं, जिनमें मैंने खुद एक्टिंग की, लेकिन वे मुझे पसंद नहीं आईं. इस लिस्ट में उन्होंने अपनी फिल्मों रूबीकॉन नंबर 3, इट्स ए वंडरफुल लाइफ और दैट थिंग यू डू का जिक्र किया था.


दिवालिया-कर्जदार हो गए Amitabh Bachchan ने बैंक वालों के सामने जोड़ लिए थे हाथ, इस एक्टर ने किया खुलासा