Gashmeer Mahajani Unknown Facts: टीवी सीरियल इमली में अपने खट्टे-मीठे अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले गशमीर महाजनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 8 जून 1975 के दिन महाराष्ट्र के दिन पुणे में जन्मे गशमीर दिग्गज मराठी एक्टर रविंद्र महाजनी के बेटे हैं. ऐसे में गशमीर को एक्टिंग के गुर बचपन से ही मिलने लगे थे, जिसका असर उनके अभिनय में साफ नजर आता है. बता दें कि गशमीर मराठी सिनेमा में बड़ा नाम हैं. टीवी-सीरियल के अलावा वह वेब सीरीज अंजान स्पेशल क्राइम यूनिट में भी काम कर चुके हैं. 


परिवार की मदद के लिए उठाया था यह कदम


गशमीर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई अभिनव विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने ब्रिहान महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. गशमीर की एक बहन रेशमी भी है, जो उनसे 13 साल बड़ी हैं. बता दें कि जब गशमीर महज 15 साल के थे, उन्होंने डांस स्टूडियो शुरू किया था. दरअसल, उस वक्त गशमीर का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिनकी मदद करने के लिए गशमीर ने यह कदम उठाया था. 


ऐसा रहा गशमीर का करियर


गशमीर ने सिल्वर स्क्रीन पर अपने करियर की शुरुआत पी सोम शेखर की फिल्म मुस्कुराके देख जरा से की थी. हालांकि, उन्हें शोहरत अपनी पहली मराठी फिल्म कैरी ऑन मराठा से मिली थी. इसके अलावा वह हिंदी फिल्म पानीपत में भी नजर आए थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गशमीर बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेशनल कोरियोग्राफर और थिएटर डायरेक्टर भी हैं. 


जानें किसके इश्क में घायल हैं गशमीर?


अपनी अदाओं से रील लाइफ में तमाम हसीनाओं के दिल लूटने में माहिर गशमीर असल जिंदगी में अपना दिल हार चुके हैं. दरअसल, वह रियल लाइफ में किसी के इश्क में घायल हैं और उन्हें अपना हमसफर भी बना चुके हैं. बता दें कि गशमीर ने साल 2014 में गौरी देशमुख से शादी की थी और 2019 में वह बेटे व्योम के पैरेंट्स बने थे. गौरी मराठी सिनेमा की अदाकारा रह चुकी हैं, लेकिन उनके नाम पर कोई खास प्रोजेक्ट दर्ज नहीं है. वह 2016 में रिलीज हुई फिल्म एक कुतुब तीन मीनार में नजर आई थीं.


Dimple Kapadia Birthday: इश्क में नाकाम, पाक कला से अनजान, पर एक्टिंग के मैदान में जब उतरीं, तब निखरीं डिंपल