प्यार में पड़ने से लेकर ब्रेकअप तक, गुलजार की शायरियों पर बने ये गाने हर आशिक की हैं पसंद, देखें लिस्ट
Gulzar Superhit Songs: हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार गुलजार के गाने हों या शायरियां सबकुछ दिल को छू जाता है. उनकी फिल्में भी काफी पसंद की जाती है. गुलजार के इन नगमों में हर कोई खो जाता है.
Gulzar Superhit Songs: जब कोई किसी के प्यार में पड़ता है या फिर किसी का दिल टूटता है तो ऐसे लोगों को दिल को छू जाने वाले नगमे पसंद आते हैं. इंडस्ट्री में वैसे तो कई गीतकार हैं लेकिन जो बात गुलजार में है वो शायद ही किसी में हो. गुलजार गीतकार तो हैं हीं, साथ में शायर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक जमाने में एक्टर भी हुआ करते थे.
गुलजार के निर्देशन में जो फिल्में बना करती थीं उनकी कहानी आपके दिल को जरूर छू सकती हैं. उन फिल्मों में प्यार के रिश्तों की असली कहानी को दिखाया जाता है. वहीं उनकी शायरियों में, गजलों में और गानों में भी शब्द ऐसे-ऐसे पिरोए जाते हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं.
गुलजार के दिल को छू जाने वाले नगमे
आज गुलजार य्पना 90वां बर्थडे मना रहे हैं, इस मौके पर आपको उनके इन बेहतरीन नगमों को एक बार फिर से सुनना चाहिए. उनके ये गाने शायरियों से लिए गए हैं और हर किसी को पसंद आते हैं. इन गानों को हमेशा सुना जा सकता है जिन्हें लोग सदाबहार गाने कहते हैं.
'रोज रोज आंखों तले'
फिल्म जीवा का ये गाना आशा भोसले ने गाया है, जिसके बोल गुलजार ने लिखे और आरडी बरमन ने इसका म्यूजिक तैयार किया. ये सहाबहार गाना है जिसे मंदाकिनी पर फिल्माया गया था.
'मेरा कुछ सामान'
फिल्म इजाजत का ये सुपरहिट गाना भी आशा भोसले ने ही गाया था. इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे और इसका म्यूजिक भी आरडी बरमन ने तैयार किया था. ये गाना हर ब्रेकअप के बाद आशिक जरूर सुनते हैं.
'ऐ अजनबी'
फिल्म दिल से का ये सुपरहिट गाना उदित नारायण ने गाया था. इस गाने को गुलजार ने लिखा और ए आर रहमान ने म्यूजिक तैयार किया. इस गाने को शाहरुख खान पर फिल्माया गया जो आज भी लोग पसंद करते हैं.
'तुम आ गए हो नूर आ गया है'
फिल्म आंधी का सुपरहिट गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है. इस गाने को गुलजार ने ही लिखा है और फिल्म का निर्देशन भी गुलजार ने ही किया था. फिल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन लीड रोल में नजर आए थे.
'नयना ठग लेंगे'
फिल्म ओमकारा का ये सुपरहिट गाना राहत फतेह अली खान और विशाल भारद्वाज ने गाया था. गुलजार ने इस गाने को लिखा था और सैफ अली खान पर फिल्माया गया था.
'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी'
फिल्म मासूम का ये सुपरहिट गाना आज भी फेमस है जिसे अनूप घोषल ने गाया था. गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे और इसे कंपोज आरडी बरमन ने किया था.
'तेरे बिना जिंदगी से शिकवा'
फिल्म आंधी का ये सुपरहिट गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है. इस गाने को गुलजार ने ही लिखा है और फिल्म का निर्देशन भी गुलजार ने ही किया था. फिल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन लीड रोल में नजर आए थे.
कौन हैं गुलजार?
18 अगस्त 1934 को पंजाब में जन्में संपूर्ण सिंह कालरा का नाम ही गुलजार है. उन्होंने गीतकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और आज गीतकार के साथ-साथ शायर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. गुलजार की बेटी मेघना गुलजार भी फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'सैम बहादुर', 'राजी' और 'छपाक' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. गुलजार बीते जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस राखी के पति हैं.
यह भी पढ़ें: जब रातों-रात Mohabbatein Girl बन गई थीं नेशनल क्रश, उड़ा दी थी फैंस की नींद, जानें आज कहां हैं और क्या करती हैं