Mukti Mohan Birthday: सिनेमा के सीने पर 'हेट स्टोरी' लिख चुकी हैं मुक्ति मोहन, खतरों की भी बन चुकीं खिलाड़ी
Mukti Mohan: उनकी अदाओं का जादू रुपहले पर्दे पर बखूबी नजर आता है. जिक्र मोहन सिस्टर्स में से एक मुक्ति मोहन का हो रहा है, जिनका आज बर्थडे है.
![Mukti Mohan Birthday: सिनेमा के सीने पर 'हेट स्टोरी' लिख चुकी हैं मुक्ति मोहन, खतरों की भी बन चुकीं खिलाड़ी Birthday Special Hate Story Fame Bollywood Actress Mukti Mohan career films serials reality show family niti mohan shakti mohan unknown facts Mukti Mohan Birthday: सिनेमा के सीने पर 'हेट स्टोरी' लिख चुकी हैं मुक्ति मोहन, खतरों की भी बन चुकीं खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/6185736d786e6c2c7ab3dc2e70db92991687317382591656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukti Mohan Unknown Facts: प्लेबैक सिंगर नीति मोहन और डांसर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज भले ही मुक्ति मोहन कामयाबी की बुलंदियों पर हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा दौर भी देखा, जब उनके पास स्कूल की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. आज मुक्ति का बर्थडे है तो आइए उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से आपको रूबरू कराते हैं...
संघर्षों में गुजरा बचपन
मुक्ति मोहन का जन्म भले ही दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई राजस्थान के पिलानी में हुई. दरअसल, तीनों बहनों ने हॉस्टल में पढ़ाई की. मुक्ति के परिवार ने ऐसा भी दौर देखा, जब उनके पास अपने बच्चों की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे. ऐसे में मुक्ति मोहन ने फीस देने के लिए स्कॉलरशिप हासिल की थी. वहीं, बाद में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की.
ऐसा रहा मुक्ति मोहन का करियर
17 जून 1987 के दिन दिल्ली में जन्मी मुक्ति मोहन कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. उन्होंने विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म ब्लड ब्रदर्स से सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा था. इसके बाद वह टीवी शो जरा नचके दिखा में नजर आईं. वहीं, झलक दिखला जा के छठवें सीजन में अपने डांस मूव्स दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया. कपिल शर्मा के शो कॉमेडी सर्कस का जादू में भी मुक्ति मोहन नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह नच बलिए 7 और फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 जैसे रियलिटी शो में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं.
फिल्मों की दुनिया में भी मचा चुकीं धमाल
मुक्ति मोहन बड़े पर्दे पर भी अपनी काबिलियत का परचम फहरा चुकी हैं. उन्होंने अब तक साहेब बीवी और गैंगस्टर, मुरान, दारुवु, हेट स्टोरी, टोपीवाला, कांची: द अनब्रेकेबल, बॉर्न फ्री, दिल है हिंदुस्तानी: द मूवी और थार आदि फिल्मों में अदाकारी की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)