Angelina Jolie Birthday: तीन बार इश्क और तीन बार शादी, फिर भी अकेली क्यों हैं एंजेलिना जोली?
Angelina Jolie: अपने अभिनय को लेकर उन्होंने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उससे ज्यादा चर्चा उनकी लव लाइफ की रही. बात हो रही है एंजेलिना जोली की, जिनकी प्रेम कहानियों से हम आपको रूबरू करा रहे हैं.
![Angelina Jolie Birthday: तीन बार इश्क और तीन बार शादी, फिर भी अकेली क्यों हैं एंजेलिना जोली? Birthday Special Hollywood Actress Angelina Jolie Love life wedding career films lifestyle family unknown facts Angelina Jolie Birthday: तीन बार इश्क और तीन बार शादी, फिर भी अकेली क्यों हैं एंजेलिना जोली?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/36899f798e50f668619c879a815580ff1685811926771656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angelina Jolie Unknown Facts: वह खूबसूरत हैं और दिलकश भी... शायद यही वजह है कि हर कोई उन पर दिल हार बैठता है... बात हो रही है दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक एंजेलिना जोली की, जिन्होंने अपनी जिंदगी में तीन बार इश्क किया तो तीन बार शादी भी की. हालांकि, अब आलम यह है कि एंजेलिना इस वक्त एकदम अकेली हैं. इस दिलकश हसीना की रूमानी जिंदगी में कब-क्या और क्यों हुआ, आइए जानते हैं बर्थडे स्पेशल में...
विरासत में मिली थी एक्टिंग
4 जून 1975 के दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्मी एंजेलिना जोली ने एक्टिंग विरासत में मिली थी. उनके पिता जॉन वोइट और मां मर्चलाइन बरट्रैंड भी मशहूर कलाकार हैं. वहीं, एंजेलिना ने भी बेहद कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. सबसे पहले वह अपने पिता के साथ लुकिंग टु गेट आउट में नजर आई थीं. हालांकि, उस वक्त तक वह अभिनय को लेकर सीरियस नहीं थीं. बता दें कि एंजेलिना जब महज एक साल की थीं, उस वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.
ऐसे मिली थी पहली मोहब्बत
अब हम आपको एंजेलिना की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं. दरअसल, एंजेलिना को तीन बार इश्क हुआ. सबसे पहले उनकी जिंदगी में एक्टर जॉनी ली मिलर की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात फिल्म हैकर के सेट पर हुई और जॉनी ली मिलर ने एंजेलिना का दिल इस कदर हैक किया कि दोनों 28 मार्च 1996 के दिन शादी के बंधन में बंध गए. उस दौरान एंजेलिना पर इश्क का खुमार इस कदर चढ़ा था कि उन्होंने अपने खून से टी-शर्ट पर जॉनी ली मिलर का नाम लिखवाया था. हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच तनातनी बढ़ने लगी और तीन फरवरी 1999 के दिन दोनों का तलाक हो गया.
चंद दिनों बाद ही मिला दूसरा प्यार
तलाक के कुछ दिन बाद ही एंजेलिना की जिंदगी में मोहब्बत ने दोबारा दस्तक दे दी. दरअसल, 1999 में ही फिल्म पुशिंग टिन की शूटिंग के दौरान एंजेलिना की मुलाकात अमेरिकी एक्टर बिली बॉब थॉर्नटन से हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और 5 मई 2000 के दिन दोनों ने शादी कर ली. दोनों अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए एक-दूसरे का खून लॉकेटनुमा शीशी में भरकर गले में पहनते थे. हालांकि, महज तीन साल बाद यह रिश्ता खत्म हो गया. बॉब थॉर्नटन और एंजेलिना ने तलाक ले लिया.
फिर बनी एंजेलिना-ब्रैड पिट की जोड़ी
साल 2005 के दौरान एंजेलिना एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं. इसका कारण ब्रैड पिट और उनकी पत्नी जेनिफर एनिस्टन का तलाक था. दरअसल, मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान एंजेलिना और ब्रैड एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों ही काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और अगस्त 2014 के दौरान उन्होंने फ्रांस में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. उस दौरान उन्होंने कहा था कि दोनों ने अपने बच्चों की वजह से शादी की. वहीं, मार्च 2016 के दौरान एंजेलिना और ब्रैड पिट के बीच खटपट की खबरें आम होने लगीं. वहीं, 2019 में उन्होंने एक-दूसरे से तलाक ले लिया.
नोरा फतेही ने किए अपनी लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासे, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)