Jaya Bachchan Birthday: विवादों और जया का रहा चोली-दामन जैसा साथ, एक बार तो अमिताभ को मांगनी पड़ गई माफी
Jaya Bachchan: उनके तेवर हमेशा तीखे होते हैं तो शब्दों के बाण किसी को भी छलनी कर देते हैं. बात हो रही है जया भादुड़ी उर्फ बच्चन की, जिनका और विवादों का साथ हमेशा चोली-दामन का रहा.
![Jaya Bachchan Birthday: विवादों और जया का रहा चोली-दामन जैसा साथ, एक बार तो अमिताभ को मांगनी पड़ गई माफी Birthday Special Jaya Bachchan controversy when amitabh bachchan had to apologize for her statement Jaya Bachchan Birthday: विवादों और जया का रहा चोली-दामन जैसा साथ, एक बार तो अमिताभ को मांगनी पड़ गई माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/bce6d3bd60f3ffa3c46a1d7715748d541681007887594656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan Controversy: 9 अप्रैल 1948 के दिन बंगाली परिवार में जन्मी जया भादुड़ी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनके तीखे तेवर और तल्ख अंदाज के अब तक काफी लोग शिकार हो चुके हैं. आलम तो यह है कि जया के एक बयान के चक्कर में अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी पड़ गई थी. आइए हम आपको बताते जया के विवादों से रूबरू कराते हैं.
जब पैपराजी पर भड़कीं जया
जया बच्चन एक बार ऐश्वर्या राय को लेकर पैपराजी पर भड़क गई थीं. दरअसल, ऐश्वर्या किसी इवेंट से लौट रही थीं. उस दौरान फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या को ऐश कहकर पुकारा तो जया भड़क गईं. उन्होंने कहा, क्या ऐश-ऐश लगा रखा है? तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या?
फैन से की अभद्रता
जया बच्चन एक फैन पर भी भड़क चुकी हैं. दरअसल, उस फैन ने अपने फोन से जया की तस्वीर खींचने की कोशिश की थी, जिस पर जया नाराज हो गईं. उन्होंने पूछा, क्या तस्वीर खींचने से पहले मुझसे इजाजत ली? थोड़ी तमीज सीखो.
फोटोग्राफर को कह दिया जंगली
यह किस्सा 2014 के लोकसभा चुनाव का है, उस दौरान जया ने तस्वीरें खींच रहे फोटोग्राफर को तगड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि क्या जंगली की तरह व्यवहार कर रहे हो? उस दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें शांत किया था.
बेटे की फिल्म को भी नहीं बख्शा
जया बच्चन के मुखर अंदाज से अभिषेक बच्चन भी मुश्किल में पड़ चुके हैं. दरअसल, जया एक बार लिटरेचर फेस्ट में भाषण देने स्टेज पर पहुंची थीं. वहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक की फिल्म को नॉनसेंस करार दे दिया था.
शाहरुख भी आए थे निशाने पर
जब सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़ा चल रहा था, उस दौरान किंग खान ने भाई जान की पुरानी गर्लफ्रेंड्स पर भी निशाना साधा था. उन्होंने ऐश्वर्या का भी जिक्र कर दिया था, जिससे जया नाराज हो गई थीं. उन्होंने कहा था कि अगर मैं वहां होती तो शाहरुख को थप्पड़ मारती.
गलती जया की, माफी अमिताभ ने मांगी
बॉलीवुड के गलियारों में जया के गुस्से का एक किस्सा आज भी चर्चा में आ जाता है. दरअसल, बात साल 2008 की है. उस दौरान 'द्रोण' फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका हिंदी में बात कर रही थीं. ऐसे में जया ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था, हम उत्तर प्रदेश के लोग हैं, इसीलिए हिंदी में बात करें. महाराष्ट्र के लोग माफ कीजिए. इस बयान पर राज ठाकरे भड़क गए थे. राज ठाकरे ने कहा था कि अगर जया माफी नहीं मांगती हैं तो अमिताभ की सभी फिल्में बैन कर दी जाएंगी. जब अमिताभ की फिल्म द लास्ट लियर की रिलीज के बाद थिएटर में तोड़फोड़ हुई तो जया के बदले बिग बी ने माफी मांगी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)