Jubin Nautiyal Unknown Facts: कभी उन्होंने कहा 'तुम ही आना' तो कभी 'वफा न रास आई' बता दिया. कभी उन्होंने खुद को 'काबिल' बनाने का तरीका समझाया तो कभी 'दिल गलती कर बैठा है' बताकर टूटे दिल पर मरहम लगा दिया. बात हो रही है वन एंड ओनली जुबिन नौटियाल की. आज जुबिन का बर्थडे है, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अंदाज और शानदार सिंगिंग से ऐसा जादू चलाया कि पूरा देश उनकी आवाज का दीवाना है. बता दें कि मुकाम हासिल करने से पहले जुबिन ने काफी जद्दोजहद की. यहां तक कि रिजेक्शन भी झेला. आइए बर्थडे स्पेशल में हम जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े चंद किस्से...


देहरादून में हुआ था जुबिन का जन्म


14 जून 1989 के दिन उत्तराखंड के देहरादून में जन्मे जुबिन नौटियाल के घर में संगीत का कोई ताल्लुक नहीं था. उनकी मां राजनीति में एक्टिव हैं तो पिता कारोबारी हैं. हालांकि, जुबिन के दिल में बचपन से ही संगीत का सिरमौर बनने की ललक थी. यही वजह है कि जब देहरादून सेंट जोसेफ स्कूल में वह 8वीं की पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने अपने सब्जेक्ट्स में संगीत को भी चुना लिया था.


बचपन से ही गाने के शौकीन थे जुबिन


बता दें कि जुबिन नौटियाल ऐसे सिंगर्स में शुमार हैं, जो बचपन से ही गाने के शौकीन थे. जब वह 18 साल के थे, तब उन्होंने अपने ही शहर में लाइव परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त ये परफॉर्मेंस किसी भी तरह की कमाई के लिए नहीं, बल्कि चैरिटी के लिए की जाती थीं. यही वजह रही कि वह कम समय में ही अपने शहर में जाने-माने सिंगर बन गए थे. 


जब सोनू निगम ने कर दिया था रिजेक्ट


अपने शहर में मशहूर होने के बाद साल 2011 के दौरान जुबिन ने म्यूजिक टैलेंट शो X-Factor में अपनी किस्मत आजमाई. वह टॉप 25 में पहुंचे, लेकिन शो के जज सोनू निगम को इम्प्रेस नहीं कर पाए थे. दरअसल, उन्होंने इस राउंड में अंजाना अंजानी फिल्म का गाना तुझे भुला दिया गाया था. उनकी आवाज और अंदाज शो के दूसरे जज संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल को काफी पसंद आया, लेकिन सोनू निगम का दिल नहीं जीत सका. हालांकि, जुबिन के पक्ष में ज्यादा वोट होने की वजह से उन्हें अगले राउंड में भेज दिया गया था.


एआर रहमान की इस सलाह ने बदली किस्मत


साल 2007 के दौरान जुबिन नौटियाल मुंबई आए और सिंगिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ काम की तलाश करने लगे. उस दौरान उनकी मुलाकात दिग्गज संगीतकार एआर रहमान से हुई. उन्होंने जुबिन की आवाज की जमकर तारीफ की, लेकिन इस पर थोड़ी और मेहनत करने की सलाह भी दी. एआर रहमान की सलाह के बाद जुबिन देहरादून लौट गए और म्यूजिक की जमकर ट्रेनिंग ली. उन्होंने अलग-अलग जगहों से भी संगीत की बारीकियां सीखीं. इसके बाद जब वह मुंबई आए तो पूरे देश पर छा गए.


Sushant Singh Rajput Death Anniversary: जब सुशांत ने खुद को चार महीने तक कमरे में रखा कैद, आखिरी वक्त से नहीं है इसका लेना-देना