Birthday Special Kalpana Kartik: हिंदी सिनेमा में कल्पना कार्तिक नाम की भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं. लेकिन शादी के बाद वो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहीं इसलिए गुमनामी में खो गईं. कल्पना कार्तिक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की पत्नी हैं. आज भले ही देव आनंद दुनिया में नहीं लेकिन उनकी वाइफ कल्पना कार्तिक आज भी जिंदा हैं और अब वे अपना 93वां बर्थडे मनाएंगी.
19 सितंबर 1931 को शिमला में कल्पना कार्तिक का जन्म हुआ. कल्पना कार्तिक ने 1951 में फिल्म 'बाजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वो देव आनंद के साथ नजर आईं और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. देव आनंद के साथ कल्पना कार्तिक ने कई फिल्में कीं और सेट पर ही वो रिश्ते में बंधे.
कल्पना कार्तिक देव आनंद की लव स्टोरी
एक दौर था जब इंडस्ट्री में सुरैया और देव आनंद की लव स्टोरी खूब चर्चा में थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन एक नहीं हो पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरैया की नानी को ये शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि देव हिंदू थे. मुस्लिम परिवार में जन्मीं सुरैया के साथ देव आनंद ने शादी की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 3-4 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों अलग हो गए और देव आनंद उदार रहने लगे.
देव आनंद के बड़े भाई चेतन आनंद ने उन्हें इस गम से निकालने के लिए एक फिल्म बनाने की सोची क्योंकि उस समय देव आनंद सभी को फिल्म करने से मना कर रहे थे लेकिन बड़े भाई को मना नहीं कर पाते. इस फिल्म का नाम 'टैक्सी ड्राइवर' था और इसमें कल्पना कार्तिक ही लीड एक्ट्रेस थीं. कल्पना और देव आनंद इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीक आए फिर प्यार हो गया.
लंच ब्रेक में रचाई शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक हुआ और अचानक देव आनंद ने कल्पना से शादी का ऐलान सबके सामने कर दिया. बताया जाता है कि उसी दौरान उन्होंने शादी कर ली थी और रातों-रात ये खबर अखबारों-आकाशवाणी के जरिए लोगों तक पहुंचाई गई. देव आनंद और कल्पना के दो बच्चे सुनील और देविना आनंद हुए.
कल्पना कार्तिक देव आनंद की फिल्में
शादी के बाद कल्पना कार्तिक ने कुछ समय फिल्में की लेकिन बाद में दूरियां बना ली थीं. देव आनंद के साथ कल्पना कार्तिक 'तीन देवियां', 'नौ दो ग्यारह', 'बाजी', 'हाउस नं 44', 'हमसफर' और 'आंधियां' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: 2009 की ये फिल्म Salman Khan के लिए बन गई थी वरदान, कई फ्लॉप के बाद एक्टर ने किया था धांसू कमबैक