Ankur Nayyar Birthday: 'कसौटी...' पर खरे उतरकर घर-घर में छाए थे अंकुर, ऐसे दिलाया अपनी काबिलियत का 'यकीन'
Ankur Nayyar: वह अपनी अदाकारी से हर घर में छा चुके हैं. आलम यह है कि उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल है. बात हो रही है अंकुर नैय्यर की, जिनका आज बर्थडे है.
Ankur Nayyar Unknown Facts: 27 मई 1977 के दिन पंजाब के पठानकोट में जन्मे अंकुर नैय्यर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और मुकाम हासिल किया. इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय का जलवा फिल्मों में भी दिखाया. आइए आपको अंकुर के उन किस्सों से रूबरू कराते हैं, जो आपने शायद कभी सुने होंगे.
जब 'कसौटी' पर खरे उतरे अंकुर
टीवी की दुनिया में अंकुर ने पहला कदम 2001 में सीरियल कसौटी जिंदगी की से रखा और घर-घर में छा गए. इस सीरियल में उन्होंने सुब्रोतो बासु का किरदार निभाया था. इसके बाद 2003 में वह कश्मीर सीरियल का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने आमिर भट्ट के किरदार को छोटे पर्दे पर उतारा. अंकुर ने जीत, कृष्णा अर्जुन, रेत, देस में निकला होगा चांद, कोहिनूर, वो रहने वाली महलों की, कुछ अपने कुछ पराए, विरासत, दुर्गेश नंदिनी, लेफ्ट राइट लेफ्ट समेत तमाम बेहतरीन सीरियल्स में भी काम किया.
ऐसे दिलाया काबिलियत का 'यकीन'
साल 2005 में अंकुर ने बॉलीवुड में पहला कदम रखा. इसकी शुरुआत फिल्म 'यकीन' से हुई, जिसमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दी थी. इसके बाद वह 2009 में रिलीज हुई फिल्म डिटेक्टिव नानी में नजर आए. वहीं, साल 2011 के दौरान सिंघम फिल्म में वह इंस्पेक्टर अब्बास बने और हर किसी को अपनी अदाकारी का कायल बना लिया. बता दें कि अंकुर सावधान इंडिया के कई एपिसोड में भी काम किया है. आखिरी बार वह 2022 के दौरान सीरियल स्वराज में नजर आए थे, जिसके बाद से उन्होंने अभिनय की दुनिया से दूरी बना रखी है.
ऐसी है अंकुर की निजी जिंदगी
अंकुर की निजी जिंदगी की बात करें तो इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकुर शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम रितिका है और दोनों के दो बच्चे भी हैं. बता दें कि अंकुर की पत्नी रितिका सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि इंटरनेट पर उनके काफी कम फोटोज मौजूद हैं.