Kirron Kher Anupam Kher Love Story: मूलरूप से पंजाब और सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 के दिन मैसूर एस्टेट के बैंगलोर में हुआ था. कुछ समय बाद उनका परिवार चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया, जहां उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको किरण खेर की लव स्टोरी से रूबरू कराएंगे. साथ ही, बताएंगे कि कैसे एक-दूसरे का दर्द बांटते-बांटते अनुपम खेर और किरण एक-दूसरे से दिल बांट बैठे?
ऐसा रहा बचपन से जवानी का सफर
चंडीगढ़ में पढ़ाई-लिखाई के वक्त किरण को किरण ठक्कर सिंह संधू के नाम से जाना जाता था. उस दौरान वह चंडीगढ़ में थिएटर भी करती थीं, जहां अनुपम खेर भी आते थे. नाटक करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई, जो हमेशा कायम रही. हालांकि, समय के साथ दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. 1980 के दौर में किरण ने मुंबई की राह पकड़ ली, जहां कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई. कहा जाता है कि जल्द ही दोनों बेहद करीब आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया.
जब पहली शादी में होने लगी घुटन
किरण और गौतम अपनी शादी से बेहद खुश थे, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका. दरअसल, कुछ समय बाद दोनों बेटे सिकंदर के पैरेंट्स बने, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनातनी शुरू हो गई. वहीं, जब सिकंदर पांच साल के हुए, तब तक किरण और गौतम के बीच दरार गहरी हो चुकी थी. उधर, अनुपम खेर ने मधुमालती नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन वह भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे.
दर्द के साथ बांट लिया दिल
चंडीगढ़ के बाद किरण और अनुपम की मुलाकात कोलकाता में हुई. दोनों नादिरा बब्बर का प्ले करने के लिए वहां गए थे. उस वक्त कमरे से बाहर निकलते वक्त दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो उन्हें मोहब्बत का एहसास हुआ. उस दौरान उन्होंने एक-दूसरे का दर्द ही नहीं बांटा, बल्कि दिल भी बांट लिया. दोनों ने अपने-अपने पहले जीवनसाथी को तलाक देकर अलविदा कह दिया और नए सफर पर चल निकले.