नई दिल्ली: 'मैं हूं हीरो तेरा', 'जग घूमेया', 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'बेबी को बेस पसंद है' जैसे रोमांच पैदा करने वाले गीतों से सजी कई धमाकेदार फिल्मों से धमाल मचा चुके सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड का जगमगाता सितारा हैं.

सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर,1965 को हुआ था. उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. वह मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (मूल नाम सुशीला चरक) के बड़े बेटे हैं. उनके दादा अफगानिस्तान से आकर भारत के मध्यप्रदेश में आकर बस गए थे. उनकी मां मराठी हिंदू हैं. गुजरे जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री व डांसर हेलेन सलमान की सौतेली मां हैं.

सलमान के दो भाई हैं- अरबाज खान और शोहेल खान व बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं. अलवीरा की शादी अभिनेता व निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से हो चुकी है. उन्होंने बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाईस्कूल में स्कूली पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में अपने छोटे भाई अरबाज से साथ कुछ साल पढ़ाई की.

सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की. इसमें उन्होंने सहायक कलाकार की भूमिका निभाई है. उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से शुरुआत की. यह फिल्म भारत की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों से एक फिल्म बन गई.

इसके बाद उन्होंने एक-के बाद एक हिट फिल्में दीं. इनमें 'बीवी हो तो ऐसी', 'अंदाज अपना अपना', 'एक लड़का एक लड़की', 'जानम समझा करो', 'हम आपके हैं कौन', 'चांद का टुकड़ा', 'हम दिल दे चुके सनम', 'हैलो ब्रदर', 'हम साथ साथ हैं', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'ये है जलवा', 'मुझसे शादी करोगी', 'फिर मिलेंगे', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'सलाम-ए-इश्क', 'पार्टनर', 'वांटेड', 'दबंग', 'किक', 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' जैसी हिट जैसी फिल्में शामिल हैं.

सलमान गायिकी में भी अपना हुनर आजमा चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'हीरो' का टाइटल सॉन्ग 'मैं हू हीरो तेरा' गाया है. यह गीत सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी पर फिल्माया गया था.

बॉलीवुड में सलमान अपने डोले-शोले और कमीज उतारने को लेकर खूब मशहूर हैं. इसके जरिए वह युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं. इसके माध्यम से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. अमेरिका की 'पीपुल' पत्रिका द्वारा साल 2004 में उन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरुष और भारत के सबसे सुंदर पुरुष का खिताब मिला.

उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है और वह अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय, सोमी अली व संगीता बिजलानी के साथ संबंधों को लेकर चर्चित रहे हैं. साल 2003 में कैटरीना कैफ के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया, बावजूद इसके वह बालीवुड के सबसे चहेते कुंवारे अभिनेता हैं.


लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में 15 जनवरी, 2008 को सलमान की मोम की प्रतिमा स्थापित की गई और इस संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले वह चौथे भारतीय अभिनेता बन गए हैं.

सलमान के फैंस की संख्या काफी लंबी है. वह 51 साल के होने के बावजूद युवा कलाकारों को टक्कर दे रहे हैं. आज भी दर्शकों का मनोरंजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रहे हैं. उनकी हालिया फिल्म 'सुल्तान' कमाई का रिकार्ड तोड़ चुकी है.