बर्थडे स्पेशल: शाहरूख के घर के सामने दोस्तों के साथ महफिल जमाते थे सलमान खान
मुंबई: आज सलमान एक सक्सेसफुल स्टार हैं, वे बॉलीवुड में अपना पैर जमा चुके हैं और पिछले दशक के रिकॉर्ड्स को देखें तो बेझिझक उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिया जा सकता है. तो फिर अब आगे का प्लान क्या है और पुरानी कौन सी यादें साथ हैं. लेकिन आपको पता है कि वो कौन-सी जगहे हैं जहां सलमान कान अब भी जाना चाहतें हैं? एबीपी न्यूज़ के स्पेशल शो सेल्फी में सलमान खान ने बताया था, ‘एक माउंट मैरी चर्च है चला जाता था… और एक जगह है प्रार्थनालय, बैंड स्टैंड पे. वहां पर भी जाता हूं.’ क्या अब भी जाते हैं? इस सवाल पर सलमान ने कहा, ‘हां, एक यॉट रेस्टोरेंट है, वहां चला जाता हूं. फिर हम लोग बचपन में बैठा करते थे, यहां पर शाहरुख के घर के सामने… वो सुभाष बंगला हुआ करता था, तो पूरे दोस्त-यार… उसे ग्रीन पैंच बोलते थे. तो कोई माउंट मैरी से आता था तो कोई बैंड स्टैंड से आता था. मैं सी रॉक से निकलता था एक्सरसाइज वगैरह करके, स्विम करके. फिर मैं यहां आकर बैठता था. फिर हम जबसे हीरो बन गए, वो स्पॉट पर भीड़भाड़ होने लगी, तो वो स्पॉट छोड़ दिया. बाकी के लोग अभी तक बैठते हैं, जो बचपन के दोस्त हैं. रोड पर जगह थी… लस्सी की जगह थी, वहां बचपन में बहुत लस्सी पी.’ जब मुड़कर देखते हैं तो क्या देखना पसंद करते हैं? इस सवाल पर सलमान खान ने बताया था, ‘मुड़कर देखने का फायदा क्या है… वही चीजें अभी तक कर रहा रहा हूं, जो बचपन में करता था. तो वहीं साईकिल चलाया, वही… उछलकूद, वही मस्ती. हां, मैं बचपन का बो लेवल डाउन नहीं करना चाहता क्योंकि जिस दिन वो अगर डाउन हो गया तो एक बूढा आदमी सेटल हो जाता है. और मैं मेरे में उस बूढ़े आदमी के लिए ओपनिंग नहीं छोड़ना चाहता.’