Ananya Birla Birthday: पापा अरबपति, फिर भी खुद के पैरों पर खड़ी हुईं अनन्या, 17 बरस की उम्र में खोल ली थी कंपनी
Ananya Birla: वह कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपना मुकाम खुद हासिल किया. बात हो रही है अनन्या बिड़ला की, जिनका आज बर्थडे है.
Ananya Birla Unknown Facts: आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी अनन्या बिड़ला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 17 जुलाई 1994 के दिन मुंबई में जन्मी अनन्या बिड़ला मायानगरी की पेज थ्री पार्टियों का जाना-पहचाना चेहरा हैं. अनन्या बेहतरीन सिंगर हैं और सॉन्ग राइटर भी हैं. वह अपने कई गाने रिलीज भी कर चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनन्या की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
म्यूजिक से लेकर फैशन तक बेजोड़ हैं अनन्या
फैशन सेंस के मामले में भी अनन्या का कोई तोड़ नहीं है. वह अपने फैशन और स्टाइल से बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. इसके अलावा वह वोग और हेलो समेत कई फैशन मैग्जीन के लिए फोटोशूट भी करा चुकी हैं. वहीं, संगीत की दुनिया की बात करें तो अनन्या फैशन वीक में परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. गिटार और संतूर बखूबी बजा लेती हैं.
17 बरस की उम्र में खोली थी कंपनी
कारोबारी घराने से ताल्लुक रखनी वाली अनन्या की रगों में भी बिजनेस बसता है. यही वजह रही कि जब वह महज 17 साल की थीं, उस वक्त ही उन्होंने अपनी कंपनी खोल ली थी. दरअसल, अनन्या बिड़ला ने ग्रामीण महिलाओं के लिए ऐसी कंपनी खोली थी, जिससे उन्हें ज्यादा फायदा मिले. दरअसल, अनन्या बिड़ला स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी की मालकिन हैं, जो ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे लोन देती हैं.
जीत चुकी हैं यह अवॉर्ड
बता दें कि अनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की चार राज्यों में 700 ब्रांच हैं, जिनमें 600 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. अनन्या बिड़ला की इस कंपनी को बेस्ट स्टार्टअप का अवॉर्ड भी मिल चुका है. फिल्मी सितारों की पार्टियों में भी अनन्या अक्सर नजर आती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि अनन्या बिड़ला अपने पापा कुमार मंगलम को अपना आदर्श मानती हैं। इसकी झलक अनन्या के फैसलों में भी बखूबी नजर आती है।