भारत की सुर कोकिला, हिंदी सिनेमा की लेजेंड गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. गायिकी की दुनिया में लता मंगेशकर का जो स्थान हैं वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल हैं. लता दीदी ने 50 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है. जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं. लता मंगेशकर दिखने में काफी गंभीर लगती हैं लेकिन असल जिंदगी में वो इससे अलग हैं.
लता मंगेशकर ने जो मुकाम हासिल किया है उसके आगे तमाम सिंगर बौने हो जाते हैं. उनका ओरा ही ऐसा है कि कोई भी उनके सामने बात करने से घबराएं और अगर बात सिंगिग की हो तो अच्छे से अच्छे सिंगर की हालत खराब हो जाती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लता जी असल जिंदगी में काफी मजाकिया है. वो खूब जॉक्स भी सुनाती हैं. पिछले दिनों जब कपिल शर्मा के शो का म्यूजिकल स्पेशल चल रहा था तो उसमें गायक उदित नारायण बतौर मेहमान शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने लता मंगेशकर से जुड़ा ये दिलचस्प वाकया सुनाया.
उदित नारायण ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में लता मंगेशकर के साथ डुऐक गाने गाएं. उन्होंने बताया कि जब वो डीडीएलजे का गाना 'ना जाने मेरे दिल को..' गा रहे थे तभी लता जी स्टूडियो पहुंच गईं. स्टूडियो का दरवाजा शीशे का था, जैसे ही उनकी नजर लता जी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि "दीदी अगर आप यहां रहेंगी तो मैं गाना नहीं गा पाउंगा". इस पर लता जी ने कहा कि "मैं तो तुम्हारा गाना ही सुनने आईं हूं, मैं यहां बैठूंगी और तुम्हारा गाना सुनूंगी".
इस पर उदित नारायण ने कहा कि "ये पॉसिबल नहीं हैं." बाद में यश चोपड़ा वहां पहुंच गए और सब खाना-खाने बैठ गए. इसके बाद तो लता मंगेशकर ने इतने जॉक्स सुनाए कि सब हंसते-हंसते परेशान हो गए. मजेदार बात ये है कि इतना होने के बावजूद भी लता जी ने स्टूडियो में बैठकर उदित नारायण का गाना भी सुना.
ये भी पढ़ें-
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में