Kumar Gaurav Unknown Facts: 11 जुलाई 1960 के दिन नवाबों के शहर लखनऊ में जन्मे कुमार गौरव को एक्टिंग की घुट्टी बचपन से ही मिली थी. दरअसल, उनके पिता कोई और नहीं, बल्कि अपने जमाने में जुबली कुमार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार थे. पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए कुमार गौरव ने भी बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था. सिनेमा की दुनिया में उनका आगाज बेहद शानदार था, लेकिन आगे का सफर उतना बेहतर नहीं रहा. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कुमार गौरव की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


पहली ही फिल्म से मिला ओवरनाइट फेम


बता दें कि कुमार गौरव का बचपन का नाम मनोज था, जो बाद में बदल दिया गया. उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड डेब्यू किया था और रातोंरात स्टार बन गए. इस फिल्म से कुमार गौरव को ओवरनाइट फेम मिला था. उन्होंने पहली ही फिल्म से कई बड़े हीरो की छुट्टी कर दी थी. वहीं, राजेश खन्ना के बाद वह दूसरे ऐसे अभिनेता बताए जाते थे, जो पहली ही फिल्म से हर तरफ छा गए थे. यही वजह रही कि लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव के पास फिल्मों की लाइन लग गई.


गुरूर ने बिगाड़ दिया करियर


कहा जाता है कि पहली ही फिल्म में मिली सफलता के बाद कुमार गौरव में गुरूर आ गया था. उस दौरान उन्होंने मंदाकिनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह स्ट्रगल कर रहीं अभिनेत्रियों के साथ किस्मत नहीं आजमाना चाहते थे. इसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को छोड़ दिया, जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं. वहीं, जिन फिल्मों पर उन्होंने दांव लगाया, वे सफल नहीं हो पाईं. आलम यह रहा कि कुमार गौरव का करियर बुरी तरह डगमगा गया. ऐसे में बार-बार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी कुमार गौरव को चार बार लॉन्च किया गया था. 


संजय दत्त से है खास रिश्ता


बता दें कि कुमार गौरव का संजय दत्त से बेहद खास रिश्ता है. दरअसल, उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी की. उनकी दो बेटियां साची और सिया हैं. साची की शादी कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही से हुई है. गौरतलब है कि बॉलीवुड में करियर की गाड़ी पटरी से उतरने के बाद कुमार गौरव ने टूरिज्म की फील्ड में हाथ आजमाया और काफी सफल रहे.


'Shehnaaz Gill एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है...', पंजाब की कैटरीना के लिए किसने दे दिया ये बयान!