लकी अली के इन 5 गानों को सुन ताजा हो जाएंगी 90's की यादें, सभी रहे सुपरहिट
Lucky Ali 5 Superhit Songs: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर लकी अली एक दौर में काफी एक्टिव हुआ करते थे. आजकल उनके गाने बहुत ही कम आते हैं लेकिन 90's में उनके पॉप और फिल्मी गाने सुपरहिट रहे.
Lucky Ali 5 Superhit Songs: 90's के दौर में कई सिंगर्स आए जिनके गाने खूब पसंद किए गए लेकिन बाद में उनके गाने कम आए. उन सिंगर्स में एक लकी अली भी हैं जिन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. लकी अली ने पॉप सॉन्ग्स के अलावा फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. 90's में सोनू निगम, शान, केके बेहतरीन जैसे पॉप सिंगर्स आए लेकिन लकी अली ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
19 सितंबर 1958 को लकी अली का जन्म मुंबई में हुआ. इनके पिता मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद थे और मां मधु अली थीं. लकी अली का असली नाम मकसूद महमूद अली है लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम शॉर्ट कर लिया.लकी अली बेहतरीन सिंगर के साथ गीतकार और एक्टर हैं.
लकी अली के 5 सुपरहिट गाने
65 वर्षीय सिंगर लकी अली ने इंडस्ट्री में के लिए कई गाने गाए हैं. लेकिन यहां उनके 90's में आए 5 सुपरहिट गानों के बारे में बता रहे हैं जिनका आज भी कोई तोड़ नहीं है. इन 5 गानों को आज लोग अपनी प्लेलिस्ट में कहीं ना कहीं रखते ही हैं.
'ओ सनम'
1996 में रिलीज हुआ लकी अली का एलबम 'सुनो' का गाना 'ओ सनम' आज भी पसंद किया जाता है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 77 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को लकी अली ने आवाज दी और सैय्यद असलम नूर ने लिखा था.
'जाने क्या ढूंढता है'
साल 2002 में आई फिल्म सुर: द मैलडी ऑफ लाइफ का ये गाना लकी अली ने गाया और उन्होंने इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आए थे. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
'ना तुम जानो ना हम'
साल 2001 में आई फिल्म कहो ना प्यार है में लकी अली ने दो सुपरहिट गाने गाए थे. 'एक पल का जीना' और 'ना तुम जानो ना हम' जैसे गाने थे जिन्हें आज भी पसंद किए जाते हैं. इन दोनों गानों को आज भी लकी अली के शानदार गाने माने जाते हैं.
'हैरत'
साल 2011 में आई फिल्म अंजाना-अंजानी का ये सुपरहिट गाना अली अली ने गाया था. लेकिन इस गाने को रणबीर कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
'आ भी जा सनम'
साल 2002 में आई फिल्म सुर का ये सुपरहिट गाना लकी अली ने गाया था और ये गाना उनके ऊपर ही फिल्माया गया था. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: KKK Film Festival: करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर मनाया जश्न