Neha Bajpayee Birthday: क्या नेहा ने मनोज बाजपेयी की वजह से बदला था नाम? ऐसे बनी थीं फैमिली मैन के परिवार का हिस्सा
Neha Bajpayee Manoj Bajpayee: उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है, लेकिन उनके रिश्ते पर कई बार सवाल भी उठे हैं. बात हो रही है मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी नेहा की लव स्टोरी की...
![Neha Bajpayee Birthday: क्या नेहा ने मनोज बाजपेयी की वजह से बदला था नाम? ऐसे बनी थीं फैमिली मैन के परिवार का हिस्सा Birthday Special Manoj Bajpayee wife neha bajpayee aks shabana raza love story unknown facts Neha Bajpayee Birthday: क्या नेहा ने मनोज बाजपेयी की वजह से बदला था नाम? ऐसे बनी थीं फैमिली मैन के परिवार का हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/f921f720d50127b6dec309a1c54770811681772268779656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Manoj Bajpayee Love Story: अगर आपके सामने कोई लड़की बिना मेकअप, बालों में तेल और आंखों पर चश्मा लगाकर आ जाए तो आप क्या करेंगे? शायद उसे इग्नोर करें. शायद उसकी तरफ दोबारा देखना न चाहें और शायद उसके बारे में सोचे भी नहीं.. लेकिन हमारी इस कहानी के हीरो ने ऐसा नहीं किया. वह तो उस लड़की की सादगी पर मर मिटा और उसे हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया. यह हीरो कोई और नहीं, बल्कि हरदिल अजीज मनोज बाजपेयी हैं और इस फैमिली मैन के परिवार से जुड़कर उनके दिल में बसने वाली हसीना कोई और नहीं, उनकी पत्नी नेहा बाजपेयी है. आज नेहा का बर्थडे है तो हम रूबरू होते हैं उनकी जिंदगी के दिलकश किस्सों से...
इस वजह से नेहा ने बदला था नाम
गुजरात के नांदेड़ में 18 अप्रैल 1975 के दिन जन्मी नेहा का असली नाम शबाना रजा है. उन्होंने मनोज बाजपेयी को अपना जीवनसाथी चुना, जो पहली शादी में तलाक की ठोकर खाकर सच्चे प्यार के लिए दर-दर भटक रहे थे. कहा तो यह भी जाता है कि मनोज से शादी करने के लिए ही शबाना रजा ने नेहा नाम रखा, लेकिन यह हकीकत नहीं है. दरअसल, नेहा ने जब फिल्मों में काम शुरू किया तो एक डायरेक्टर ने उन्हें यह नाम रखने की सलाह दी थी.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
बता दें कि नेहा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करीब फिल्म से की थी, जो कामयाब नहीं रही. इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल थे. इसके बाद नेहा ने होगी प्यार की जीत, फिजा और एहसास आदि फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. हालांकि, नेहा का फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा.
नेहा ने ऐसे लूटा था मनोज का दिल
नेहा और मनोज बाजपेयी की मोहब्बत की कहानी बेहद दिलकश है, जिसका जिक्र अभिनेता ने अपनी बायोग्राफी 'मनोज बाजपेयी- कुछ पाने की जिद' में भी किया है. दरअसल, उन्होंने लिखा था, साल 1998 के दौरान फिल्म मेकर हंसल मेहता ने पार्टी दी थी. मैं पार्टी में पहुंचा तो एक लड़की बिना मेकअप किए, बालों में ढेर साल तेल लगाए और आंखों पर चश्मा चढ़ाए बैठी थी. मुझे लगा कि यह कौन है, जो बालों में तेल लगाकर पार्टी में चली आई. बस इसी सादगी ने मेरा दिल लूट लिया.'
पहली मुलाकात के वक्त डिप्रेशन में थीं नेहा
मनोज बाजपेयी ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि जब उनकी और नेहा की पहली मुलाकात हुई, उस वक्त वह डिप्रेशन में थीं. दरअसल, तब तक नेहा की एक ही फिल्म करीब रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में नेहा काफी परेशान रहती थीं. बता दें कि उस पार्टी के बाद दोनों बार-बार मिलने लगे और मोहब्बत के सफर पर आगे बढ़ गए.
Entertainment Ki Raat के सेट पर फहमान खान संग शूटिंग करते हुए घायल हुईं सुंबुल तौकीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)