Mika Singh Birthday: सरेआम किस से लेकर विदेशी लड़की से छेड़छाड़ तक... जानें किन-किन विवादों में फंस चुके मीका
Mika Singh: अपने गानों से उन्होंने जितनी शोहरत बटोरी, अपनी हरकतों के चलते उससे ज्यादा विवादों में रहे. बात हो रही है मीका सिंह की, जिनका आज बर्थडे है.
Mika Singh Unknown Facts: 10 जून 1977 के दिन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मे मीका सिंह अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गा चुके हैं. उनकी आवाज का जादू उनके फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मीका सिंह के उन विवादों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा.
राखी को सरेआम किया था किस
मीका सिंह ने एक पार्टी में राखी सावंत को सरेआम किस कर दिया था. इस घटना पर काफी विवाद भी हुआ. हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था. बता दें कि इस घटना के बाद मीत ब्रोस ने 'ए भाई तूने पप्पी क्यों ली' गाना रिलीज किया था.
हिट एंड रन केस में भी आया मीका का नाम
जानकार बताते हैं कि मीका के नाम पर हिट एंड रन केस भी दर्ज है. बताया जाता है कि मीका सिंह ने अपनी कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक मुसाफिर घायल हो गया था.
यूएई में हिरासत में लिए गए थे मीका
मीका सिंह को 2018 के दौरान यूएई में हिरासत में लिया गया था. दरअसल, ब्राजील की एक लड़की ने मीका के खिलाफ कथित उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.
डॉक्टर को स्टेज पर ही मारा था थप्पड़
2015 के दौरान मीका सिंह दिल्ली में आयोजित एक म्यूजिक इवेंट में मौजूद थे. वहां उन्होंने मंच पर ही एक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
सीमा से ज्यादा विदेशी मुद्रा लाने में भी फंसे
गौरतलब है कि साल 2013 के दौरान भी मीका सिंह विवादों में फंस गए थे. कहा जाता है कि उनके पास कथित रूप से 12 हजार डॉलर और तीन लाख रुपये कैश थे, जो तय लिमिट से काफी ज्यादा थे. इस मामले में उनसे पूछताछ भी की गई थी.