Shloka Mehta Unknown Facts: अंबानी खानदान की बड़ी बहू के नाम से मशहूर श्लोका मेहता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 11 जुलाई 1990 के दिन मुंबई में जन्मी श्लोका चांदी का चम्मच लेकर ही पैदा हुई थीं. इसका मतलब यह है कि अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले भी श्लोका पैसों में खेलती थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको श्लोका की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


इस घराने से ताल्लुक रखती हैं श्लोका


श्लोका का नाम सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब उनका रिश्ता मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ जुड़ा था. वैसे श्लोका भी कम रईस खानदान से ताल्लुक नहीं रखती हैं. दरअसल, उनके पिता रसेल मेहता देश के जाने-माने हीरा कारोबारी हैं. वह रोजी ब्लू डायमंड्स के ओनर और सीईओ हैं. इतने बड़े घराने से ताल्लुक होने के बाद भी श्लोका का नाम आकाश अंबानी के साथ शादी की खबरों के बाद सुर्खियों में आया था. 


ऐसे हुई पढ़ाई-लिखाई


बता दें कि श्लोका पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी काफी अच्छी रहीं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. वहीं, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद श्लोका भारत लौट आईं और अपने पिता की कंपनी में अहम जिम्मेदारी संभाली. इसके अलावा वह कनेक्टफॉर की को-फाउंडर भी हैं, जो एनजीओ को वॉलंटियर मुहैया कराती है. 


नीरव मोदी से भी श्लोका का रिश्ता


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी भी श्लोका का रिश्तेदार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्लोका की मां मोना मेहता ही नीरव मोदी की रिश्तेदार हैं. श्लोका के परिवार की बात करें तो उनके बडे भाई विराज मेहता और बड़ी बहन दीया मेहता हैं. उनके दोनों भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. श्लोका मेहता की नेट वर्थ की बात करें तो यह करीब 18 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपये से ज्यादा है.


'Shehnaaz Gill एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है...', पंजाब की कैटरीना के लिए किसने दे दिया ये बयान!