Pakkhi Hegde Unknown Facts: कभी भोजपुरी तो बॉलीवुड, तमिल और मराठी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से धमाल मचा चुकीं पाखी हेगड़े आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 7 जून के दिन जन्मी पाखी हेगड़े आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मूलरूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली पाखी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और शोहरत की बुलंदियां हासिल कीं. पाखी अब तक बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तमिल और मराठी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. 


अमिताभ-जया की 'बहू' बन चुकी हैं पाखी


पाखी ने भोजपुरी फिल्मों में अपना करियर फिल्म बैरी पिया से शुरू किया था. वहीं, फिल्म 'रिक्शावाला आई लव यू' ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पाखी उन चुनिंदा भोजपुरी एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम किया. दरअसल, फिल्म द ग्रेट लीडर में पाखी हेगड़े के सास-ससुर की भूमिका में जया और अमिताभ बच्चन थे. यह बिग बी की चुनिंदा भोजपुरी फिल्मों में से एक थी. 


निरहुआ संग जुड़ चुका नाम


बता दें कि निरहुआ ने पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' बनाई. यह निरहुआ की पहली ऐसी फिल्म थी, जो विदेश में रिलीज हुई. जैसे ही यह फिल्म हिट हुई, पाखी हेगड़े और निरहुआ के अफेयर की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया. फैंस ने तो यहां तक दावा कि अपने पति से तलाक लेने के बाद पाखी हेगड़े ने निरहुआ से शादी कर ली. हालांकि, इस मामले में दोनों ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी. बता दें कि फिल्मों में निरहुआ और पाखी ने पति-पत्नी का किरदार इतनी बार निभाया था कि फैंस उन्हें रियल लाइफ की जोड़ी मान बैठे थे.  


अपने बर्थडे की गलत तारीख से रहती हैं परेशान


गौरतलब है कि पाखी अपनी बर्थडे की तारीख को लेकर अक्सर परेशान रहती हैं. दरअसल, गूगल पर उनका बर्थडे पांच मार्च को दिखाया जाता है, जो गलत है. वह कहती हैं कि मैं कई बार गूगल पर अपनी बर्थडे डेट ठीक कराने की कोशिश कर चुकी हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब फैंस मुझे पांच मार्च को भी बर्थडे विश करने लगते हैं.


शॉवर छोड़ बाल्टी से क्यों नहाती हैं अनुपमा फेम Rupali Ganguly, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ