Poonam Dhillon Birthday: शर्त-स्विम सूट और थप्पड़, पढ़ें पूनम ढिल्लो के ऐसे-ऐसे किस्से, जो पता भी नहीं होंगे
Poonam Dhillon: 80 के दशक की दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लो आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके कुछ किस्से...
![Poonam Dhillon Birthday: शर्त-स्विम सूट और थप्पड़, पढ़ें पूनम ढिल्लो के ऐसे-ऐसे किस्से, जो पता भी नहीं होंगे Birthday Special Poonam Dhillon career lifestyle films unknown facts Poonam Dhillon Birthday: शर्त-स्विम सूट और थप्पड़, पढ़ें पूनम ढिल्लो के ऐसे-ऐसे किस्से, जो पता भी नहीं होंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/fbb335d5d7f297aa7d3dfcd89f53f3481681773663599656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonam Dhillon Unknown Facts: कहते हैं कि पुरानी शराब का नशा ही अलहदा होता है. शायद यही वजह है कि गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लो की खूबसूरती के चाहने वाले आज भी कम नहीं हैं. अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल लूटने की काबिलियत रखने वाली पूनम ने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी शर्तों पर काम किया. वह आज यानी 18 अप्रैल को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए जानते हैं उनके कुछ रोचक किस्से...
दूर-दूर तक नहीं था एक्टिंग से नाता
बात यूपी की काबिलियत की हो और कानपुर का जिक्र न आए, ऐसा होना लाजिमी नहीं है. इसी कानपुर शहर में 18 अप्रैल 1962 के दिन जन्मी पूनम ढिल्लो ने महज 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूनम और उनके परिवार का अभिनय की दुनिया से दूर-दूर तक नाता नहीं था. दरअसल, उनके पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे, फिर भी पूनम मायानगरी तक कैसे पहुंचीं, आइए जानते हैं...
मायानगरी तक ऐसे पहुंचीं पूनम
पूनम इतनी खूबसूरत थीं कि जब यश चोपड़ा की नजर पहली बार उन पर पड़ी तो तुरंत अपनी फिल्म त्रिशूल का ऑफर दे दिया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतना बड़ा ऑफर मिलने के बाद भी पूनम ने अपनी शर्त रख दी थी. दरअसल, पूनम बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. ऐसे में जब उन्हें फिल्म मिली तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही शूटिंग कर सकती हैं. बता दें कि इस फिल्म में पूनम ढिल्लो ने जमकर बोल्ड सीन किए थे.
जब शशि कपूर ने जड़ा जोरदार थप्पड़
सिनेमा जगत में कामकाज के दौरान ऐसे तमाम किस्से हुए, जिनके लिए आज भी पूनम को याद किया जाता है. ऐसा ही एक किस्सा शशि कपूर के साथ का है. उस दौरान एक फिल्म की शूटिंग के वक्त शशि कपूर को पूनम ढिल्लो के गाल पर जोरदार थप्पड़ लगाना था. इस सीन में जान डालने के लिए शशि कपूर ने हकीकत में पूनम को करारा थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री से माफी भी मांगी थी.
Entertainment Ki Raat के सेट पर फहमान खान संग शूटिंग करते हुए घायल हुईं सुंबुल तौकीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)