Prabhu Deva Unknown Facts: बात डांस की हो, कोरियोग्राफी की हो, एक्टिंग की हो या निर्देशन की, हर क्षेत्र में अगर किसी को महारत हासिल है तो वह कोई और नहीं प्रभु देवा हैं. बाहर से बेहद शांत नजर आने वाले प्रभु देवा की जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही. दरअसल, शादी के 16 साल बाद उनके सिर पर इश्क का खुमार चढ़ा तो पहले पत्नी को भुला बैठे. अब आलम यह है कि प्रभु देवा की जिंदगी में न तो पत्नी है और न ही इश्क का खुमार..
बचपन में ही जुड़ गया डांस से नाता
3 अप्रैल 1973 के दिन मैसूर में जन्मे प्रभु देवा का पूरा नाम प्रभु देवा सुंदरम है. उनका बचपन चेन्नई में बीता. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्हें डांस का साथ बचपन से ही मिला. दरअसल, प्रभु देवा के पिता सुंदरम दक्षिण भारतीय फिल्मों में डांस मास्टर थे. उन्होंने ही प्रभु देवा को भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस की शिक्षा दिलाई थी.
16 साल बाद तोड़ दी शादी
प्रभु देवा ने रामलता के साथ साल 1995 में शादी की थी. पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई इस शादी की डोर शुरुआत में इतनी मजबूत थी कि प्रभु देवा ने उनका नाम लता रख दिया. शादी के बाद दोनों के तीन बेटे हुए, लेकिन 2008 में कैंसर की वजह से एक बेटे का निधन हो गया. इसका नतीजा यह रहा है कि प्रभु देवा और लता के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं. इन दूरियों में असली खटास उस वक्त आई, जब प्रभु देवा और नयनतारा के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. हालात इतने खराब हुए कि 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया.
ऐसे एक-दूजे के करीब आए प्रभु देवा और नयनतारा
बता दें कि तमिल फिल्म 'विल्लू' के दौरान नयनतारा और प्रभु देवा की मुलाकात हुई. इस फिल्म में नयनतारा लीड एक्ट्रेस थीं. शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा. साल 2010 के दौरान एक इंटरव्यू में प्रभु देवा ने खुद इस रिश्ते को स्वीकार किया था. हालांकि, उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया और दोनों 2012 में अलग हो गए.
जब दो बच्चों के पिता Javed Akhtar पर आया था Shabana Azmi का दिल, एक्ट्रेस पर लगे थे ऐसे-ऐसे आरोप!