Birthday Special Rakhee Gulzar: राखी और गुलजार के रिश्ते में आई 'आंधी' से बिखर गया था रिश्ता, जानें अब कैसी है लाइफ
Birthday Special Rakhee Gulzar: 70's, 80's और 90's की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस राखी काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. उनकी लाइफ में ऐसी आंधी आई कि सबकुछ खत्म सा कर गई थी.
Birthday Special Rakhee Gulzar: 15 अगस्त 1947 को जब पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ जो बाद में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं. उन्होंने गीतकार और डायरेक्टर संपूरन सिंह कालरा के साथ शादी की थी जिन्हें आप आमतौर पर गुलजार नाम से जानते हैं. राखी और गुलजार की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी लेकिन फिर इनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि ये हमेशा के लिए अलग हो गए.
राखी गुलजार ने लगभग 30 दशक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. लीड एक्ट्रेस के बाद बहन और फिर मां के रोल तक का सफर राखी ने तय किया है और अब वो लाइमलाइट से पूरी तरह से हट चुकी हैं. इस साल राखी गुलजार अपना 78वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
कौन हैं राखी?
15 अगस्त 1947 को वेस्ट बंगाल के नदिया जिले में राखी का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ. भारत की आजादी के कुछ घंटों बाद ही राखी का जन्म उनके घर में खुशियां ले आया था. इनके पिता ईस्ट बंगाल के महेरपुर (अब बांग्लादेश) में जूते का बिजनेस करते थे. राखी एक संपन्न परिवार की थीं और उनकी पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल में हुई. हालांकि आजादी के बाद भी उनका परिवार भारत का हिस्सा वेस्ट बंगाल में ही रहा.
View this post on Instagram
राखी की फिल्में
साल 967 में 20 साल की राखी ने पहली फिल्म बंगाली में की जिसका नाम 'बोंदू बोरोन और बाघिनी' था. इसके बाद वो मुंबई आईं और उन्हें आने के लगभग 2 सालों के बाद राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'जीवन मृत्यु' (1970) मिल गई और इसमें उनके अपोजिट धर्मेंद्र थे. इसके बाद उन्होंने शशि कपूर के साथ फिल्म शर्मिली की जो सुपरहिट रही.
फिर 'लाल पत्थर' और 'पारस' जैसी फिल्में करके इंडस्ट्री की नई लीड एक्ट्रेस बनकर छा गईं. राखी ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 45 फिल्में की हैं. इनमें से 'कभी कभी', 'शहजादा', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'तपस्या', 'शान', 'सोल्जर', 'करण अर्जुन', 'बादशाह', 'बाजीगर', 'सौगंध', 'राम लखन' जैसी सफल फिल्में की हैं.
राखी और गुलजार का रिश्ता कैसे टूटा?
16 साल की उम्र में राखी ने फिल्म डायरेक्टर अजय बिश्वास से शादी की थी. उनकी ये अरेंज मैरिज थी लेकिन ये शादी 2 साल बाद टूट गई. राखी का नाम अब फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ गया था और वो यहां काम करने लगीं. इसी दौरान फिल्मी गीतकार गुलजार से राखी की मुलाकात हुई, वो प्यार में बदली और साल 1973 में शादी कर ली और बाद में उन्हें एक बेटी मेघना हुईं. लेकिन बेटी होने के बाद उनके रास्ते भी जुदा हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1975 के आस-पास की बात है जब वो फिल्म आंधी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे. इस फिल्म की रैपअप पार्टी में संजीव कुमार ने बहुत शराब पी ली जो बार-बार सुचित्रा सेन के पास जाने की कोशिश में थे. लेकिन गुलजार ने स्थिति संभाली और हल्की नशे में रहीं सुचित्रा सेन को उनके कमरे तक छोड़ने गए. वहीं इधर राखी और गुलजार का किसी बात पर झगड़ा हुआ था और राखी गुलजार को मनाने कश्मीर सरप्राइज देने पहुंच गईं.
जब उन्हें पता चला कि गुलजार सुचित्रा के रूम में हैं और वो उस समय दोनों को एक रूम में देखकर खुद सरप्राइज हो गईं. इसके बाद दोनों के काफी झगड़े हुए और वो बिना तलाक लिए अलग-अलग रहने लगे. हालांकि, अब कई सालों बाद उनकी तस्वीरें सामने आ जाती हैं लेकिन राखी लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर रहने लगीं हैं.
यह भी पढ़ें: किस हॉकी प्लेयर पर बनी थी 'चक दे इंडिया'? इसके क्लाइमैक्स ने हर किसी को रुलाया, देशभक्ति से भरपूर है टाइटल सॉन्ग