Ranveer Singh Unknown Facts: चोरी-चोरी जब नजरें मिलीं, चोरी-चोरी फिर नींदें उड़ीं... चोरी-चोरी ये दिल ने कहा.. चोरी में भी है मजा...  यह गाना फिल्म करीब में आने के बाद हर किसी की जुबां पर छा गया था, लेकिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने तो इसे अपनी जिंदगी में ही बसा लिया. दरअसल, फिल्म राम लीला: गोलियों की रासलीला के दौरान दोनों की नजरें चोरी-चोरी ही मिली थीं. उनका प्यार कब परवान चढ़ा, इसका पता दुनिया को काफी देर से लगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका से दिल लगाने से पहले भी रणवीर की निगाहें दूसरी हसीनाओं के साथ चार हो चुकी थीं? वह भी एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार बार... अगर नहीं तो बर्थडे स्पेशल में हम आपको रणवीर सिंह की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं. 


सबसे पहले इस हसीना ने दी दस्तक


6 जुलाई 1985 के दिन मुंबई में रहने वाली सिंधी हिंदू परिवार में जन्मे रणवीर सिंह की लव लाइफ काफी रोमांटिक रही है. उनकी जिंदगी में चार-चार हसीनाओं ने दस्तक दी, लेकिन उनकी लव ट्रेन आखिरकार दीपिका पादुकोण के लव स्टेशन पर जाकर ठहरी. दरअसल, रणवीर सिंह एक जमाने में इंडस्ट्री के दिलफेंक आशिक के नाम से मशहूर थे. वह जिस हीरोइन के साथ काम करते, उसके साथ उनका नाम जुड़ जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह के दिल पर सबसे पहले अहाना देओल ने दस्तक दी थी. दरअसल, कॉलेज में दोनों साथ-साथ पढ़ते थे. उस दौरान उनकी आंखें चार हुईं और प्यार के सफर पर उनके कदम बढ़ गए. कहा जाता है कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों जल्द ही एक-दूसरे से दूर हो गए. 


डेब्यू फिल्म में दिलवाली से जुड़ा नाम


जब रणवीर सिंह ने बैंड बाजा बरात फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनका नाम को-स्टार अनुष्का शर्मा के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों सितारों ने शुरुआत में प्यार की कसमें खाई थीं, लेकिन उन्हें पूरी तरह निभाने से पहले ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. 


लेडीज वर्सेज रिक्की बहल की इस लेडी ने लूटा था दिल


बैंड बाजा बरात से धमाकेदार एंट्री के बाद रणवीर के सितारे बुलंदी पर थे. उस दौरान उन्होंने यशराज फिल्म्स की दूसरी मूवी लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ गई थीं. वहीं, इस जोड़ी ने जब फिल्म किल दिल में काम किया तो कुछ समय के लिए मोहब्बत का सफर भी तय किया था. 


लुटेरा बन लूटा था सोनाक्षी सिन्हा का दिल


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब फिल्म लुटेरा में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी बनी तो दोनों के इश्क की खबरें भी फिजां में फैलने लगीं. कहा जाता है कि दोनों को कई बार डिनर डेट पर भी देखा गया. हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को लेकर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी. इसके बाद रणवीर सिंह की जिंदगी में दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई और उनकी लव ट्रेन आखिरकार अपनी मंजिल तक पहुंच ही गई और दोनों ने 2018 में एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया.


राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'