Rhea Chakraborty Unknown Facts: 1 जुलाई 1992 के दिन बंगाली परिवार में जन्मी रिया चक्रवर्ती किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रिया ने अब तक करीब 12 फिल्मों में काम किया, लेकिन वह अपने काम की वजह से कभी चर्चा में नहीं रहीं. काम से ज्यादा उनके विवाद सुर्खियों में रहे. वैसे तो रिया का नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा, लेकिन उनके दिल पर कई सेलेब्स ने दस्तक दी थी. बर्थडे स्पेशल में हम रिया की लव लाइफ से रूबरू होते हैं...


ऐसा रहा रिया का करियर


रिया ने फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन इससे उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद वह सोनाली केबल, दोबारा, हाफ गर्लफ्रेंड, बैंक चोर, जलेबी आदि फिल्मों में भी नजर आईं. आखिरी बार रिया को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म चेहरे में देखा गया, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आईं. हालांकि, ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म भी रिया की किस्मत नहीं चमका पाई.


सबसे पहले इस शख्स के साथ जुड़ा नाम


बता दें कि रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे पहले हर्षवर्धन कपूर के साथ जुड़ा. साल 2017 के दौरान अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कई बार रिया के साथ नजर आए. दोनों को एक साथ कई पार्टियों में साथ देखा गया. हालांकि, जब हर्षवर्धन और सारा अली खान की नजदीकियां बढ़ीं, तब रिया के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया.


महेश भट्ट के साथ कैसा रिश्ता?


रिया का नाम दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा. दरअसल, महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें महेश भट्ट को रिया के कंधे पर सिर टिकाए देखा गया था. हालांकि, दोनों ने ही इस रिश्ते की खबर को बेबुनियाद बताया था. वहीं, रिया ने तो महेश भट्ट को पिता के बराबर बताया था. 


सुशांत के बाद संकट में फंसीं रिया


सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का कथित रिश्ता काफी चर्चा में रहा. दरअसल, इन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था. सुशांत की मौत के बाद रिया ने इस रिश्ते की जानकारी दी, जिसके बाद सुशांत के परिजनों ने एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप रिया पर ही लगा दिया था. इस मामले में रिया काफी समय तक जेल में बंद रहीं और अब जमानत पर हैं. 


आदित्य रॉय कपूर के साथ भी जुड़ा नाम


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा. दरअसल, दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद सुशांत के फैंस ने आदित्य और रिया को जमकर ट्रोल किया. कहा जाता है कि इसके बाद ही आदित्य और रिया के रिश्ते में दरार आ गई.


'सैलरी नहीं दी, रास्ते में फंसे रहे लोग...', ‘गदर 2’ के प्रोडेक्शन हाउस को लेकर अमीषा पटेल का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप