Riteish Deshmukh Birthday: 41वें जन्मदिन पर जानें रितेश देशमुख के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
परिवार की राय से उलट रितेश देशमुख ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान भी बनाई. रितेश देशमुख को सोलो से लेकर मल्टी स्टारर फिल्मों में अच्छे एक्टर के तौर पर गिना जाता है.
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुआ था. रितेश ने कमला राहेजा विद्यानिधि इंस्टीट्यूट फॉर आर्किटेक्चर और इंवायरमेंटल स्टडीज से आर्किटेक्चरल की पढ़ाई की है. साल 2000 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनें.
विलासराव देशमुख चाहते थे कि उनका बेटा रितेश देशमुख भी उनकी तरह नेता बनें. राजनीति में आए. लेकिन, रितेश देशमुख को ये कतई मंजूर नहीं था. उनके पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. रितेश देशमुख अपने पिता के बानाए रास्तों से अलग हटकर चलना चाहते थे. वह अभिनय की दुनिया में आना चाहते थे.
परिवार की राय से उलट उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान भी बनाई. रितेश देशमुख को सोलो से लेकर मल्टी स्टारर फिल्मों में अच्छे एक्टर के तौर पर गिना जाता है.
रितेश देशमुख की पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन, इस फिल्म से रितेश देशमुख को उनकी लाइफ पार्टनर के तौर पर जेनेलिया डिसूजा का साथ मिल गया था. साल 2012 में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी हुई. बाद में दो बच्चे भी हुए जिनका नाम रियान और राहिल है.
सीरियस किरदारों के अलावा रितेश देशमुख ने कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल' समेत कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.
रानी मुखर्जी ने मर्दानी 2 के विलेन विशाल जेठवा को लोगों से कराया रूबरू
चंद सेकेंड और इंग्लैंड में 700 फीट ऊंचा टावर हुआ धड़ाम