Ranveer Singh Birthday: कभी विज्ञापनों के लिए कंटेंट लिखते थे रणवीर, फिर बॉलीवुड में ऐसे लेकर आए 'बैंड बाजा बरात'
Ranveer Singh: वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन इस मंजिल को पाने से पहले उन्होंने तमाम पापड़ बेले. बात हो रही है रणवीर सिंह की, जिनका आज बर्थडे है.
Ranveer Singh Unknown Facts: 6 जुलाई 1985 के दिन मुंबई में रहने वाली सिंधी हिंदू परिवार में जन्मे रणवीर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. बर्थडे स्पेशल मंं हम आपको रणवीर की जिंदगी की जद्दोजहद से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर
'इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है... कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है. कहते हैं किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. वैसे तो यह डायलॉग फिल्म ओम शांति ओम का है, लेकिन रणवीर सिंह की जिंदगी पर बखूबी फिट बैठता है. दरअसल, वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. यही वजह रही कि वे स्कूल में होने वाले हर प्ले में शरीक होते थे. अपने जुनून को लेकर वह इतने ज्यादा गंभीर थे कि जब एचआर कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे थे, तब भी लगातार ऑडिशन देते थे. हालांकि, उस दौरान उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. इससे रणवीर को अपने रास्ते की रुकावटों का अंदाजा हो चला था, जिनसे निपटने के लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेज भी ली थीं.
कभी विज्ञापनों के लिए लिखते थे कंटेंट
बता दें कि रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. उन्होंने अपने नाम से ‘भावनानी’ शब्द इसलिए हटाया, क्योंकि इसके साथ उनका नाम काफी लंबा लगता था. उन्होंने लगता था कि इतने लंबे नाम के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कम अहमियत मिलेगी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब रणवीर किसी भी ऑडिशन में सफल नहीं हो पा रहे थे, तब वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में बतौर राइटर काम करते थे. उस दौरान उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया.
इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
तकदीर के दरवाजे पर लगातार दस्तक देने से रणवीर को आखिरकार कामयाबी का रास्ता मिल ही गया. दरअसल, यशराज फिल्म्स को अपनी मूवी ‘बैंड बाजा बरात’ के लिए नए चेहरे की तलाश थी, जिसमें रणवीर सिंह फिट बैठ गए. उन्होंने इस फिल्म बॉलीवुड डेब्यू किया और धमाल मचा दिया. दरअसल, इस फिल्म में रणवीर सिंह ने बिट्टू शर्मा का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने कई दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में बिताकर वहां का माहौल समझा था. इस फिल्म के लिए रणवीर को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.
महज 13 साल में कर दिखाया यह कारनामा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रणवीर सिंह ने महज 13 साल के फिल्मी करियर में ही खुद को टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार कर लिया. वह अब तक की गई सभी फिल्मों में उनकी अदाकारी को सराहा गया है. जल्द ही उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आने वाली है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, उनकी आखिरी फिल्म सर्कस खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'