Roop Kumar Rathod Birthday: गुरु की पत्नी से ही इश्क कर बैठे थे रूप कुमार राठौड़, ऐसे मुकम्मल की थी अपनी मोहब्बत
Roop Kumar Rathod: अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने में माहिर रूप कुमार राठौड़ की लव लाइफ भी एकदम फिल्मी है. आज उनका बर्थडे है तो जानते हैं उनकी प्रेम कहानी...
Roop Kumar Rathod Unknown Facts: उन्होंने बॉर्डर पर 'संदेशों' के आने का तरीका बताया तो भगत सिंह की मदद से युवाओं के 'चोले का रंग' बसंती भी बताया.. जितनी खूबसूरती से उन्होंने देशभक्ति के गाने गाए, उससे बेहतरीन तरीकों से इश्क के अफसाने लिखकर बताया कि अपनी मोहब्बत में रब कैसे दिखता है... बात हो रही है रूप कुमार राठौड़ की, जिनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी दास्तां से कतई कम नहीं है. आज रूप कुमार का बर्थडे है तो हम आपको उनकी प्रेम कहानी से रूबरू करा रहे हैं...
इश्क में पार की हर हद
इश्क की कोई हद नहीं होती और कोई सरहद भी नहीं होती... मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ को अपना इश्क पाने के लिए किसी सरहद की जरूरत तो नहीं पड़ी, लेकिन उन्होंने अपनी मोहब्बत मुकम्मल करने के लिए तमाम हदें जरूर पार कीं. दरअसल, 10 जून 1973 के दिन मुंबई में जन्मे रूप कुमार राठौड़ अपने ही गुरु की पत्नी के प्यार में पड़ गए थे. बता दें कि रूप कुमार राठौड़ मशहूर संगीतकार श्रवण सिंह राठौड़ के भाई हैं. वहीं, उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौड़ भी राग ध्रुपद के बड़े सिंगर रहे.
रूप को यूं मिली थी सपनों की रानी
हुआ यूं था कि अपने करियर की शुरुआत में रूप कुमार राठौड़ बॉलीवुड के मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा की टीम में काम करते थे. साथ ही, अनूप जलोटा से संगीत की बारीकियां भी सीखते थे. इसके अलावा शो भी करते थे. उस दौरान रूप की दोस्ती अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से हो गई. यह दोस्ती इतनी गहरी होती चली गई कि दोनों मोहब्बत के सफर पर निकल पड़े और भागकर शादी कर ली.
दोनों ने भागकर की थी शादी
साल 1984 के दौरान अनूप जलोटा को अमेरिका में शो करने का न्यौता मिला था. वह अपनी पत्नी सोनाली को भी साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन सोनाली ने बहाना बनाकर अमेरिका जाने से इनकार कर दिया. दरअसल, सोनाली भी पूरी तरह रूप कुमार की मोहब्बत में डूब चुकी थीं. करीब चार साल तक दोनों यह रिश्ता छिपाते रहे और साल 1989 में रूप कुमार राठौड़ और सोनाली सेठ ने शादी कर ली.