Rinku Rajguru Unknown Facts: महज 15 साल की उम्र में जब बच्चे कॉपी-किताबों और स्कूल की चारदीवारी में घिरे रहते हैं, उस वक्त ही उन्होंने कामयाबी की इबारत लिख दी थी. दरअसल, हम आपको सैराट गर्ल के नाम से मशहूर रिंकू राजगुरु से रूबरू करा रहे हैं. 3 जून 2001 के दिन महाराष्ट्र के अकलुज गांव में जन्मी रिंकू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 


महज 10 मिनट के ऑडिशन में मिली पहली फिल्म


अपनी पहली ही फिल्म से लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली रिंकू राजगुरु की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, उन्हें उनकी पहली फिल्म की बेहद नाटकीय अंदाज में मिली थी. बता दें कि सैराट के डायरेक्टर नागराज मुंजले किसी काम के सिलसिले में अकलुज गांव गए थे. उनके आने की जानकारी रिंकू को मिली तो वह उन्हें देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ गई थीं. नागराज की नजर रिंकू पर पड़ी तो उन्होंने फिल्म का ऑफर दे दिया और महज 10 मिनट का ऑडिशन लिया. कुछ दिन बाद रिंकू को फिल्म के लिए चुन लिया गया.


जब फैली स्कूल से निकाले जाने की अफवाह


मराठी फिल्म सैराट से रातोंरात सुर्खियों में आईं रिंकू को स्कूल से निकाले जाने की भी अफवाह उड़ी थी. दरअसल, यह किस्सा उस वक्त का है, जब रिंकू 10वीं में पढ़ रही थीं. ऐसे में बताया गया कि सैराट की वजह से रिंकू स्कूल नहीं जा पाईं और अटेंडेंस कम होने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. बाद में स्कूल मैनेजमेंट ने इसका खंडन किया था. 


जब हैकर्स ने रिंकू को किया परेशान


सैराट के लिए रिंकू को नेशनल अवॉर्ड मिला तो लोग उन्हें पहचानने लगे. उस दौरान हैकर्स ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया और उस पर महाराष्ट्र के तत्कालीन उद्योग मंत्री सुभाष देसाई का मोबाइल नंबर अपलोड कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो रिंकू के फेसबुक पेज से मंत्री का नंबर हटाया गया. जांच में सामने आया था कि सैराट रिलीज होने के बाद रिंकू के नाम से कई फेसबुक पेज बना दिए गए थे. 


गार्ड्स को लेकर जाती थीं स्कूल


सैराट से मिली शोहरत के बाद रिंकू की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में आने से पहले वह मां के साथ मार्केट जाती थीं, जो अब बंद हो चुका है. अब उन्हें बाजार जाने से पहले चेहरे को स्कार्फ से छिपाना पड़ता है. बता दें कि रिंकू ने 2017 में 10वीं और 2019 में 12वीं की परीक्षा दी थी. उस दौरान वह बॉडीगार्ड्स के साथ स्कूल जाती थीं.


कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह से फ्लर्ट करने लगे ब्रेट ली, तो एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट