Sangeeta Bijlani Unknown Facts: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की 'जान' का जिक्र हो और संगीता बिजलानी का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. उनका नाम 90 के दशक की हसीनाओं में भी शुमार किया जाता है. दरअसल, 9 जुलाई 1960 के दिन मुंबई में रहने वाले सिंधी परिवार में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको संगीता की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
16 साल की उम्र में करने लगी थीं मॉडलिंग
संगीता बिजलानी को बचपन से ही गाने-बजाने का शौक था. इसके चलते पढ़ाई-लिखाई के बाद संगीता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. जब उन्होंने उम्र के 20वें पड़ाव में कदम रखा तो मिस इंडिया यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर लिया था. इसके बाद संगीता ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. वहीं, फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद तो संगीता ने शोहरत की बुलंदियां हासिल कर लीं. वहीं, 'त्रिदेव' जैसी सुपरहिट फिल्म में 'ओए-ओए' गाने से तो वह दिल पर राज करने लगीं.
सलमान संग होने वाली थी शादी
'हथियार, योद्धा, इज्जत और युगांधर' समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली संगीता बिजलानी का नाम सलमान खान के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि 27 मई 1994 के दिन दोनों की शादी होने वाली थी, जिसके लिए शादी के कार्ड तक छप गए थे.
वहीं, 1993 में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने भी शादी के लिए तैयार होने की बात कही थी. बताया जाता है कि सलमान खान ने तय तारीख से कुछ दिन पहले ही शादी से इनकार कर दिया.
वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि सलमान को किसी और के साथ देखकर संगीता ने शादी तोड़ी थी.
मोहम्मद अजहरुद्दीन से किया था निकाह
सलमान से रिश्ता टूटने के बाद संगीता भी बिखर चुकी थीं. उस दौरान उनकी जिंदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एंट्री की. दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. संगीता से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक ले लिया और अभिनेत्री के साथ 1996 में घर बसा लिया. हालांकि, इस रिश्ते में भी दरार पड़ी और 2010 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए.