Birthday Special Sara Ali Khan: बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से फेमस सैफ अली खान की इकलौती बेटी सारा अली खान आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं. सारा अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए 6 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने कई हिट फिल्में बतौर लीड एक्ट्रेस दी है. सारा रियल लाइफ में भी डाउन टू अर्थ हैं वो आप उनके इंस्टाग्राम के कई पोस्ट में देख सकते हैं.


12 अगस्त 1995 को सारा अली खान का जन्म पटौदी खानदान में हुआ था. इनकी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह और पिता छोटे नवाब सैफ अली खान हैं. हालांकि, बाद में अमृता सिंह और सैफ का तलाक हो गया था लेकिन सैफ अपने बच्चों सारा और इब्राहिम से बिल्कुल तैमूर और जेह की तरह ही प्यार करते हैं. सारा का अपने पिता सैफ से बेहद गहरा रिश्ता भी है.


सारा अली खान की फिल्में


सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू की थीं जिसमें उनके अपोजिट दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत थे. फिल्म सुपरहिट थी और उसी साल के उसी महीने यानी दिसंबर 2018 में ही फिल्म सिंबा भी रिलीज हुई जिसमें उनके अपोजिट रणवीर सिंह भी थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.






इसके बाद सारा ने 'जरा हटके जरा बचके', 'कूली नंबर 1', 'अतरंगी रे', 'लव आज कल 2', 'मर्डर मुबारक' और 'ए वतन मेरे वतन' और 'गैसलाइट' जैसी बेहतरीन फिल्में कर चुकी हैं. सारा की आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' और 'स्काई फोर्स' जैसी फिल्में शामिल हैं.


सारा अली खान की नेटवर्थ


कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा अली खान एक फिल्म के 5 से 7 करोड़ रुपये बतौर फीस लेती हैं. वहीं विज्ञापन के 50 लाख से 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. साथ ही किसी शो या इवेंट में जाने के 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.


सारा की अपनी नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये के आस-पास है. वहीं अगर उनके पिता की प्रॉपर्टी को मिलाकर अगर सोचा जाए तो सारा के पास अरबों की नेटवर्थ हो सकती है. सारा की कमाई फिल्में, विज्ञापन, सोलो गाना या सोशल मीडिया से है.


यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के लिए 'बेस्ट देवर' हैं सनी कौशल, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' देखकर दिया शॉकिंग रिएक्शन