हिंदू या मुस्लिम किस धर्म को मानते हैं Shah Rukh Khan?
Shah Rukh Khan Religion: शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमिली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो धर्म के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
![हिंदू या मुस्लिम किस धर्म को मानते हैं Shah Rukh Khan? birthday special shah rukh khan follows hindu religion or muslim shah rukh khan kis dharm ko mante hain हिंदू या मुस्लिम किस धर्म को मानते हैं Shah Rukh Khan?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/74c4fe1829328b9a312f831de8fa53cb1730470912050920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Religion: किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया. पूरी दुनिया में उनके फैन्स हैं और उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि लोग उनके लिए आज भी दीवाने हुए पड़े हैं. उनसे जुड़ी हर बात उनके फैन्स जानना चाहते हैं.
शाहरुख खान मुस्लिम हैं और ये बात दुनियाभर को पता है कि उन्होंने अपनी हिंदू गर्लफ्रैंड गौरी से शादी की. शाहरुख की बेटी और बेटों के नाम भी किसी एक धर्म से प्रेरित नहीं, बल्कि उनमें दोनों धर्मों का सार दिखता है.
बेटी का नाम सुहाना तो छोटे बेटे का नाम अबराम है. वहीं बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है. शाहरुख दीवाली-होली भी बेहद खास तरीके से मनाते हैं और ईद भी.
ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि असल में शाहरुख किस धर्म को फॉलो करते हैं. तो इसका जवाब हम नहीं बल्कि उनका एक पुराना वीडियो देगा जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
क्या है इस वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बीबीसी की एक डॉक्युमेंट्री का छोटा सा हिस्सा भर है. इस वीडियो में शाहरुख अपने बच्चों को ईश्वर के बारे में बताते और उनका हमारी लाइफ में इंपॉर्टेंस बताते दिख रहे हैं.
वीडियो में छोटे आर्यन खान के बारे में पुजारी से शाहरुख खान कहते दिख रहे हैं कि इसको गायत्री मंत्र आता है और मेन पूजा यही करेगा.
ईश्वर के महत्व पर क्या बोले शाहरुख?
इसके बाद, वॉइसओवर में शाहरुख खान की आवाज सुनाई देती है. जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि- बच्चों को भगवान का महत्व पता होना चाहिए, वो चाहे हिंदू के ईश्वर हों या मुस्लिम के. वो आगे ये भी बताते हैं कि उन्होंने अपने घर में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के बगल में कुरान भी रखी हुई है.
वो आगे कहते हैं कि हम साथ में हाथ जोड़ते हैं, मेरा बेटा गायत्री मंत्र पढ़ता है और मैं उसके साथ में ही बिस्मिल्लाह बोलता हूं. वो कहते हैं कि मैं बहुत इमोशनल फील करता हूं और मुझे खुशी होती है जब मैं अपने बच्चों को वो सब सिखा पाता हूं जिसके बारे में मुझे खुद बहुत अच्छे से नहीं पता था.
अल्लाह पर है शाहरुख खान का अटूट विश्वास
शाहरुख आगे ये भी बताते हैं कि मैं बहुत ज्यादा धार्मिक नहीं हूं लेकिन अल्लाह पर मेरा बहुत विश्वास है और मेरे पैरेंट्स न कभी मुझे पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए बाध्य नहीं किया.
ये वीडियो साल 2004 का है और वीडियो में सुहाना गोद में हैं, तो वहीं आर्यन भी बहुत छोटे से दिख रहे हैं.
कुल मिलाकर शाहरुख के इस वीडियो से वो यही मैसेज देते दिख रहे हैं कि वो हर धर्म का पालन करते हैं और उनकी खूबियों और ईश्वर के अलग-अलग रूपों में उनकी आस्था है.
और पढ़ें: Singham Again: अजय देवगन की फिल्म में नहीं है कुछ खास, ये हैं 10 बड़ी खामियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)