Zayed Khan Birthday: बचपन से मिला था सिनेमा का साथ, फिर इंडस्ट्री से क्यों लापता हो गया शाहरुख का यह 'भाई'
Zayed Khan: उन्हें सिनेमा का साथ बचपन से मिला. सिल्वर स्क्रीन पर वह शाहरुख के छोटे भाई भी बने. बात हो रही है जायद खान की, जिनका आज बर्थडे है.
![Zayed Khan Birthday: बचपन से मिला था सिनेमा का साथ, फिर इंडस्ट्री से क्यों लापता हो गया शाहरुख का यह 'भाई' Birthday Special Shah Rukh Khan on screen brother Zayed Khan career films serials production house family love life unknown facts Zayed Khan Birthday: बचपन से मिला था सिनेमा का साथ, फिर इंडस्ट्री से क्यों लापता हो गया शाहरुख का यह 'भाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/69a642efb7f2674b9c5d03992ec1858d1688518680345656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zayed Khan Unknown Facts: बात स्टारकिड्स हो तो उनके लिए मौकों की बारिश होना आम बात है. वह भी स्टारकिड हैं और उन्हें उसका पूरा फायदा भी मिला. हालांकि, किस्मत उनके साथ नहीं रही, जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ गया. बात हो रही है जायद खान की. एक जमाने में शक्ल-सूरत से फिल्में हासिल करने के वाले जायद खान अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुके हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जायद की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
फिल्मी फैमिली में हुआ जन्म
5 जुलाई 1980 के दिन मुंबई में संजय खान और जरीन खान के घर जन्मे जायद खान को बचपन से ही सिनेमा का साथ मिला. उनके पिता संजय खान अपने जमाने के जाने-माने निर्माता-निर्देशक और कलाकार हैं. फिरोज खान उनके ताऊ थे तो ऋतिक रोशन उनके एक्स-जीजा और फरदीन खान उनके कजिन हैं. दरअसल, जायद खान की सगी बहन सुजैन खान हैं. कुल मिलाकर जायद ने बचपन से ही फिल्म और एक्टिंग वाला माहौल देखा. यही वजह रही कि जायद को लंदन फिल्म अकैडमी से फिल्म मेकिंग का कोर्स करने का मौका भी आसानी से मिल गया.
ऐसा रहा जायद का फिल्मी करियर
साल 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' रिलीज हुई थी, जिससे जायद खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. ऐसे में जायद को उनके पिता संजय खान और भाई फरदीन खान की वजह से ही पहचाना जाता था. जायद को साल 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं न' से मिली. इसमें उन्होंने शाहरुख खान के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिसके बाद लोग जायद को उनके नाम से पहचानने लगे. हालांकि, इस फिल्म के बाद जायद के खाते में खास कामयाबी नहीं रही.
ऐसे मिली थी मैं हूं न
जायद ने बताया था कि जब फिल्म 'मैं हूं न' की तैयारी चल रही थी, तब उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई. उन्होंने मुझसे कहा, 'हम एक फिल्म के लिए सेकेंड लीड की तलाश कर रहे हैं. फराह का कहना है कि तुम इसके लिए अच्छे रहोगे. लेकिन एक बात बता भाई, 'तुझे एक्टिंग तो आती है न?' जायद ने बताया, 'मैं इस सवाल से परेशान हो गया. लेकिन मैंने कहा कि हां भाई आती है. मैं पैदा ही एक्टिंग करने के लिए हुआ हूं.'
इन फिल्मों ने भी नहीं दिया साथ
बता दें कि जायद खान 'शादी नंबर वन', 'वादा', 'दस', 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल' और 'युवराज' सहित फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर साल 2015 में फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' में दिखे थे. फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद जायद ने टीवी का रुख किया. इसके बाद सीरियल 'हासिल' में काम किया. कुछ दिन पहले उन्होंने 'हंगरी वूल्फ एंटरटेनमेंट के नाम से अपनी कंपनी शुरू की.
ऐसी रही जायद की लव लाइफ
बता दें कि जायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की. कपल के दो बेटे जिदान और आरिज हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जायद ने शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए चार बार प्रपोज किया था. कहा जाता है कि मलाइका ने उन सभी अंगूठियों को आज तक संभाल कर रखा है.
क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)