Siddhanth Kapoor Unknown Facts: अगर किसी को बचपन से ही उसका मनचाहा माहौल मिले तो उसके सपनों को पंख लगना लाजिमी है, लेकिन सिद्धांत कपूर के मामले में ऐसा नहीं हुआ. उनके पिता शक्ति कपूर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रहे तो उनकी बहन श्रद्धा कपूर ने शोहरत के नए आयाम कायम किए हैं. हालांकि, सिद्धांत अपने पिता और बहन की तरह किस्मत वाले नहीं रहे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सिद्धांत कपूर की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से मिला फिल्मी माहौल
6 जुलाई 1984 के दिन मुंबई में जन्मे सिद्धांत कपूर अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल नहीं कर सके. वैसे तो सिद्धांत का बचपन फिल्मी माहौल में गुजरा. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग को ही प्रोफेशन बनाने की ठानी. इसके लिए उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया. हालांकि, यह भी उनके कुछ काम नहीं आया.
ऐसे शुरू हुआ था करियर
सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत डिस्क जॉकी के रूप में की थी. वहीं, रुपहले पर्दे पर दस्तक देने से पहले उन्होंने फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ दो साल तक काम भी किया. दरअसल, सिद्धांत ने फिल्म भूलभुलैया, भागमभाग, चुप चुप के और ढोल आदि में प्रियदर्शन को असिस्ट किया था. पर्दे के पीछे की बारीकियां समझने के बाद सिद्धांत ने रुपहले पर्दे की ओर कदम बढ़ा दिए थे.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
सिद्धांत ने डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट वडाला से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और कंगना रणौत ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म में सिद्धांत का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. वह नौ साल के करियर में सिर्फ 10 फिल्मों में ही काम कर पाए हैं.
ड्रग्स केस ने करियर पर लगाया दाग
एक्टिंग की दुनिया में नाकामयाब रहे सिद्धांत कपूर विवादों में भी फंस चुके हैं. दरअसल, उन्हें ड्रग्स लेने के आरोप मंन बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का दावा था कि रेव पार्टी के दौरान सिद्धांत ने ड्रग्स इस्तेमाल की थी. हालांकि, इस मामले में उन्हें एक दिन बाद ही जमानत मिल गई थी. इस मामले में एनसीबी ने भी सिद्धांत से पूछताछ की है.
राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'