Shakti Kapoor Struggle Story: बॉलीवुड में अलग-अलग तरह के एक्टर्स है जिनमें कुछ कॉमेडियन हैं, कुछ विलेन हैं तो कुछ हीरो हैं. लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जो विलेन, कॉमेडियन और हीरो...हर तरह का रोल कर चुके हैं जिनका नाम शक्ति कपूर है. इनकी इमेज इंडस्ट्री में अलग है लेकिन ये एक कमाल के एक्टर हैं और इन्होंने ऐसा कई बार साबित किया है. शक्ति कपूर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़े हैं.


शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया भी है और डराया भी है, ऐसा करना उनके बायें हाथ का खेल होता था. आज शक्ति कपूर अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए उनकी लाइफ का कुछ किस्सा बताते हैं.






शक्ति कपूर का फैमिली बैकग्राउंड


3 सितंबर 1952 को शुनील कपूर  का जन्म दिल्ली में रहने वाले एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनके पिता की दिल्ली के फेमस कनौट प्लेस में कपड़ों की दुकान थी. शक्ति कपूर का असली नाम सुनील कपूर है जिसे सुनील दत्त ने एक फिल्म के बाद बदल दिया था. दरअसल, फिल्म रॉकी में शक्ति कपूर बतौर विलेन आए थे और सुनील दत्त को लगा कि सुनील नाम विलेन के नाम से मैच नहीं कर रहा तब उन्होंने इनका नाम शक्ति कपूर रखा. बाद में सुनील कपूर का नाम शक्ति कपूर से फेमस हुआ. 


शक्ति कपूर की शादी और बच्चे


शक्ति कपूर ने शिवांगी कोल्हापुरी से लव मैरिज की जो पॉपुलर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की सगी बहन हैं. शक्ति कपूर और शिवानी की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और साल 1982 में उन्होंने शादी की. शक्ति कपूर और शिवांगी की बेटी श्रद्धा कपूर हैं जो अब बॉलीवुड की हाईपेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वहीं इनके बेटे सिद्धार्थ कपूर भी एक्टर हैं.






शक्ति कपूर का स्ट्रगल 


शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर में अब तक लगभग 600 फिल्में की हैं जिसमें से 100 फिल्में कादर खान के साथ ही की. शक्ति कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू मे शक्ति कपूर ने कहा था, 'मैं जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ता था तब क्रिकेट खेलने का शौक था. एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा. एक बार मेरे कुछ दोस्त फिल्म इंस्टीट्यूट का फॉर्म भर रहे थे तो मैंने भी हंसी-मजाक में भर दिया. एग्जाम हुआ और मैं पास हो गया.'


शक्ति कपूर आगे कहते हैं, 'ये सबकुछ मस्ती मजाक में हुआ लेकिन फिर मैंने कहा कि एडमिशन हो गया है तो पढ़ लेता हूं. मैं वहां गया लेकिन मेरी रैगिंग हुई. कुछ सीनियर्स ने कहा कि बाल बड़े किए हैं हीरो बनने आया है और उन लोगों ने मेरे बाल काट दिए, इस घटना ने मुझे अंदर तक डराया था. उसी दिन मैंने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया लेकिन मेरी दोस्ती मिथुन से हो गई जो उसी बैच में थे. तो मैं ठहर गया और आज जो हूं इसी वजह से हूं.'






शक्ति कपूर की फिल्में


एक्टिंग की पढ़ाई के बाद शक्ति कपूर को पहली फिल्म खेल खिलाड़ी (1977) का मिली. इसके बाद भी शक्ति कपूर ने कुछ फिल्में कीं लेकिन बतौर लीड विलेन उन्हें फिल्म रॉकी (1981) से मौका मिला. इसके बाद शक्ति कपूर ने ढेरों फिल्में कीं जिनमें कादर खान और गोविंदा के साथ सबसे ज्यादा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रहीं Hina Khan ने दी हेल्थ अपडेट, कहा- 'बस आप लोग दुआ करें...'